MP के 8 लाख लोगों को मिला सपनों का घर... शिवराज और मोहन यादव की जोड़ी ने दी हजारों करोड़ की कई सौगातें

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में विदिशा में 177.53 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया. वहीं केंद्रीय मंत्री ने मध्य प्रदेश को और CM मोहन ने विदिशा जिले के लिए कई घोषणाएं कीं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Madhya Pradesh News: केंद्रीय मंत्री शिवराज और सीएम मोहन ने विदिशा से दीं कई सौगातें

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin: केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज अपने गृह प्रदेश मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात देते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के अंतर्गत गरीब परिवारों को आवंटन पत्र प्रदान किए. इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) भी मौजूद थे. विदिशा में कन्या पूजन के साथ यह वृहद कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, जिसके पहले रोड शो भी हुआ, जिसमें हजारों नागरिकों ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के साथ ही मुख्यमंत्री का अत्यंत उत्साह के साथ स्वागत-अभिनंदन किया. शिवराज सिंह के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने विदिशा नगर निगम बनाने, सिंचाई योजनाओं के लिए सर्वे करने सहित अन्य मांगों को लेकर तत्काल सहमति की घोषणा की.

Advertisement

3,932 आवासों में हितग्राहियों का गृह प्रवेश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विदिशा में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 3,932 आवासों में हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ₹177.53 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया. इसके साथ ही प्रदेश की 44,981 लखपति दीदियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए.

Advertisement
Advertisement
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आगामी समय में विदिशा क्षेत्र का तेजी से विकास होगा. भोपाल, विदिशा, रायसेन और सीहोर को मिलाकर वृहद राजधानी परियोजना बनाई जा रही है. इसके लिए मास्टर प्लान शीघ्र ही तैयार किया जाएगा. उन्होंने घोषणा की कि विदिशा नगर पालिका को नगर निगम बनाया जाएगा तथा विदिशा मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल को एकीकृत कर सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में दो बड़ी नदी जोड़ो परियोजनाओं केन-बेतवा और पार्वती-कालीसिंध-चंबल (पीकेसी) तथा अन्य सिंचाई परियोजनाओं से सिंचाई के रकबे में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. वर्ष-2003 में जो 7 लाख हेक्टेयर ही था, अब बढ़कर 48 लाख हेक्टेयर से अधिक हो गया है. हर एक खेत को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. उन्होंने किसानों से कहा कि कुछ समय बाद हम कृषि उत्पादन में पंजाब और हरियाणा को भी पीछे छोड़ेंगे.
 

सीएम ने कहा कि आने वाले 4 वर्षों में प्रदेश के बजट को दोगुना कर दिया जाएगा. हर क्षेत्र का विकास होगा. हर गरीब को पक्का मकान सहित सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी. प्रदेश में गरीब, महिला, युवा और किसानों के लिए विशेष मिशन चलाए जा रहे हैं. सभी का कल्याण हमारा लक्ष्य है.

हर गरीब को मिलेगा पक्का मकान

केंद्रीय मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम गरीबों के लिए आवास के तहत आज 8.21 लाख परिवारों को पक्के आवासों की ये सौगात दी गई है.मध्य प्रदेश में 12,636 करोड़ रुपए की लागत से गरीबों के लिए ये पक्के मकान बनेंगे. केंद्रीय मंत्री  शिवराज सिंह ने बताया कि 8.21 लाख परिवारों को और भी अप्रैल - मई तक आवासों की सौगात मिलेंगी, जिसका शिवराज सिंह ने मंच पर स्वीकृति पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा. शिवराज सिंह ने कहा कि केंद्र से एक साल में कुल लगभग 14 लाख मकानों की सौगात मिलेंगी, जो मध्य प्रदेश को पहले कभी नहीं मिली.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री  शिवराज सिंह ने हितग्राहियों के साथ ही लखपति दीदियों से सीधा संवाद किया. यहां केंद्रीय मंत्री  शिवराज सिंह ने कहा कि विदिशा मेरी कर्म भूमि है, विदिशा अदभुत जिला, अदभुत नगर है. यहाँ से मेरा वर्षों का संबंध है.

कोई कसर नहीं छोड़ूंगा : शिवराज

शिवराज सिंह ने कहा कि मैंने चुनाव के समय कहा था कि जनता की सेवा में कोई कसर नहीं रहेगी. हमारे प्यार और स्नेह के रिश्ते हैं. प्रधानमंत्री जी का संकल्प है हर गरीब को पक्का मकान, इसको पूरा करने में मैं कोई कसर नहीं छोड़ूँगा. हर एक का पक्का घर बनना चाहिए, मैंने कहा था और अब तो विभाग ही मेरे पास है.

प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल में सितंबर में 3.68 लाख मकान हमने दिए थे, लेकिन इससे काम नहीं चल रहा. अपने दिख जाते हैं तो मुट्ठी खुल जाती है. 3.68 लाख मकान सितंबर में दिए थे, आज इसमें 8,21,190 मकान और जोड़े जा रहे हैं. ये इसी वित्तीय वर्ष में मध्यप्रदेश को और दिए जा रहे हैं, ताकि तेजी से मकान बन जायें. इन मकानों में विदिशा का भी नंबर है. अप्रैल के महीने में 8.21 लाख मकान और दिए जाएंगे. पूरा अगर जोड़ा जाए, तो इसमें 30,672 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. मैं मुख्यमंत्री जी को चिट्ठी दे रहा हूँ. पीएम जनमन के 1,59,104 मकान और भी हैं. कुल यदि जोड़ें तो लगभग 14 लाख मकान एक साल में पूरे मध्यप्रदेश को दिए जा रहे हैं.  शिवराज सिंह ने कहा कि मेरे गरीबों के मकान बन जायें और ये चैन से हर मौसम में जी सकें. 

ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों और लखपति दीदी के बारे में यह कहा

पीएम जनमन की पहली सड़क मध्यप्रदेश में बनी है.5,628 करोड़ रुपये की राशि मनरेगा के अंतर्गत मध्यप्रदेश को मिली हैं. पीएम ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत अभी 263 करोड़ रु. दिए हैं लेकिन 500 करोड़ रुपये और भी जारी किये जाएंगे. NRLM को 312.74 करोड़ रुपये की राशि दी गई है, जिससे बहनों को लखपति बनाना है. जो मकान रह गए हैं, नया सर्वे प्रारंभ किया जा रहा है. एक एक गरीब का नाम जोड़कर उनको मकान दिया जाएगा. 

 शिवराज सिंह ने बताया कि हमने इसमें अपात्रता की तीनों शर्तों को हटा दिया है. अब मोटरसाइकिल और स्कूटर मालिकों को इसमें जोड़ा जाएगा, 15,000 रुपये तक की आय वाली बहनों को इसमें जोड़ा जाएगा और ढाई एकड़ सिंचित और 5 एकड़ असिंचित जमीन के किसानों को भी जोड़ा जाएगा. अब हमने तय किया है कि सेल्फ सर्वे मान्य होगा. इससे कोई का नाम नहीं छूटेगा. 

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में चौथा चरण शुरू हो रहा है. 500 और 250 आबादी वाले क्षेत्रों को भी इसमें जोड़ा जाएगा. ग्रीन हाउस, पॉली हाउस, कृषि यंत्र देने जैसी योजनाओं के लिए भारत सरकार ने 384.18 करोड़ रुपये भेजे थे, इसमें 435 करोड़ रुपये और देने की मैं घोषणा करता हूँ. इससे किसानों को लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें : Ujjain जेल में हडकंप, एक आरोपी निकला एड्स पीड़ित, महाकाल मंदिर में पैसे लेकर कराता था भस्म आरती

यह भी पढ़ें : ED ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा को किया गिरफ्तार, शराब घोटाले मामले में बड़ा एक्शन, बेटा हरीश भी हिरासत में

यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स

यह भी पढ़ें : IND-W vs IRE-W 3rd ODI: 435/5 टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास, मंधाना ने ठोका सबसे तेज शतक