विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 18, 2023

Vidisha News : नवरात्रि में घंटी वाली मां के मंदिर पर लगती है भक्तों की भीड़, मन्नत पूरी होने पर चढ़ाई जाती हैं घंटियां

Navratri 2023 : नाना साहेब पेशवा ने यहां पर की थी देवी की स्थापना, ऐसी मान्यता है कि लोगों की मुरादें इस मंदिर में पूरी होती हैं. मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालु यहां पीतल का घंटा भेंट करते हैं.

Read Time: 3 min
Vidisha News : नवरात्रि में घंटी वाली मां के मंदिर पर लगती है भक्तों की भीड़, मन्नत पूरी होने पर चढ़ाई जाती हैं घंटियां
विदिशा:

Navrati 2023 : विदिशा में यूं तो देवी मां के अनेक मंदिर (Devi Mandir) हैं, हर मंदिर की अपनी एक अलग खासियत है. ऐसा ही एक खास स्थान देवी का बाग (Devi Ka Baag) के नाम से जाना जाता है, जहां पर खुले प्रांगण में देवी मां विराजमान हैं. ऐसा कहा जाता है कि नाना साहेब पेशवा (Nana Saheb Peshwa) ने यहां पर देवी की स्थापना की थी. ऐसी मान्यता है कि यहां लोगों की मुराद पूरी होती है.

इमली के नीचे विराजमान हैं माता

यहां गुलाब बाटिका के पास एक खेत में खुले आसमान में इमली के नीचे मैया विराजमान हैं. वैसे तो हर दिन ही इस स्थान पर श्रद्धालु दर्शन, पूजन करने पहुंचते हैं, लेकिन नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या में इज़ाफा हो जाता है. नवरात्र के मौके पर यहां सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहता है, यहां हर कोई मां को प्रसन्न करने का प्रयास करता नजर आता है.शहर के अलावा माता के दर्शन करने यहां दूर दराज से भी लोग पहुंचते हैं. लोगों की मान्यता है यहां देवी के दरबार से कोई खाली हाथ नहीं जाता. वहीं मुरादें पूरी होने के बाद श्रद्धालु यहां पीतल का घंटा भेंट करते हैं.

मंदिर की सेवा कर रहीं लक्ष्मी चतुर्वेदी बताती हैं कि यहां पर उनकी चौथी पीढ़ी सेवा कर रही है. यहां पर कई बार मंदिर बनवाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिलती. मनोकामना पूरी होने पर लोग यहां पर पर पीतल की घंटी अर्पित करते है, उन्हीं घंटियों को गला कर मैया के दरबार में एक-एक क्विंटल के दो पीतल के शेर, नंदीश्वर और एक क्विंटल का एक बड़ा घंटा बनवाया गया है.
Latest and Breaking News on NDTV

सैनिकों के पूजन के लिए स्थापित की गई थी देवी प्रतिमा

ऐसा माना जाता है कि पानीपत के युद्ध के लिए जाते समय मराठा सेना नाना साहब पेशवा के नेतृत्व में पुणे से चलकर सीहोर होते हुए विदिशा पहुंची थी. तब बेतवा नदी के किनारे एक खुले मैदान में जिसे आज नाना का बाग कहते हैं, वहां छावनी बनाई गई थी. उनके साथ लगभग 50 हजार सैनिकों की फौज थी. करीब एक महीने तक यहां फौज ने अपना पड़ाव डाला था. इस छावनी का विस्तार वर्तमान देवी के बाग तक हो गया. नाना के बाग में सैनिकों के उपयोग के लिए एक बावड़ी का निर्माण किया गया था. वहीं सैनिकों के पूजन के लिए देवी प्रतिमा की स्थापना की गई थी.जिस जगह ये प्रतिमा प्रतिष्ठित की गई, वही स्थान बाद में देवी का बाग कहलाया.

यह भी पढ़ें : Navratri 2023: एमपी में यहां-यहां होती है रावण की पूजा, कहीं दमाद तो कहीं बाबा मानते हैं लोग, महिलाएं करती हैं घूंघट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close