
ठगी के आरोपी
विदिशा:

विदिशा के शमसाबाद तहसील में ठगों ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में भी ठगी कर ली. दो युवकों ने गांव की कई महिलाओं से आधार कार्ड और आईडी लेकर उनके ही पैसों पर हाथ साफ कर दिया. बाद में खबर मिलने पर गांव वासियों ने इन दोनों ठगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
बताया जा रहा है कि दोनों युवक गांव में शूट-बूट में पहुंचते थे और गांव में मुख्यमंत्री लाडली योजना का रजिस्ट्रेशन
करने की बात कहकर महिलाओं से आधार कार्ड और आईडी ले लेते थे और फिर फिंगर प्रिंट लगाकर महिलाओं के खाते
से पैसा साफ कर देते थे.

आरोपी के पास से मिले दस्तावेज
दोनों ठग अपने आप को सरकारी कर्मचारी बताते थे और महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर उनके खातों को साफ कर देते थे.
इन दोनों ठगों ने एक नहीं बल्कि कई महिलाओं को अपनी ठगी का शिकार बनाया है.