Jyotiraditya Scindia Viral Video: केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के शनिवार को मुरैना पहुंचने पर हज़ारों लोगों जिस तरह से अभूतपूर्व स्वागत किया. उसका वीडियो वायरल हो गया. वहीं मुरैना प्रवास के दौरान सिंधिया ने प्रधान डाकघर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) का शुभारंभ किया और सुकन्या समृद्धि योजना के विस्तार की घोषणा की. उन्होंने कहा कि बेटियाँ समाज को गढ़ने का कार्य करती हैं और यह योजना केवल बैंक खाता नहीं, बल्कि माता का आत्मविश्वास, पिता का गर्व और पूरे समाज का भरोसा है. साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि नवनिर्मित पासपोर्ट सेवा केन्द्र से क्षेत्र के युवाओं और नागरिकों को न केवल सहूलियत, बल्कि अवसर भी प्राप्त होंगे.
पासपोर्ट सेवा केंद्र से इन क्षेत्रों की जनता को मिलेगा फायदा
सिंधिया ने कहा कि "मेरे ग्वालियर-चंबल संभाग के मुरैना में नये बनने जा रहे ‘पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र' के भवन का शिलान्यास करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. यह केंद्र चंबल, मुरैना, ग्वालियर, श्योपुर सहित राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों के मेरे लाखों विद्यार्थियों और नागरिकों के लिए सुविधा और अवसर का माध्यम बनेगा, तथा आने वाली पीढ़ियों के सशक्तिकरण का प्रतीक बनकर क्षेत्र की प्रगति को नई गति प्रदान करेगा. इस महत्त्वपूर्ण सौगात के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, जिनके मार्गदर्शन और संकल्प से यह महत्वपूर्ण सुविधा संभव हो सकी है."
भाजपा की बैठक में दिया ये संदेश
सिंधिया ने मुरैना स्थित भाजपा जिला कार्यालय में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती और जनता की सेवा सबसे बड़ी प्राथमिकता है और प्रत्येक कार्यकर्ता को इसके लिए निरंतर सक्रिय रहना होगा. सिंधिया ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि “मेरी मुरैना की जनता… मैं आपका हूँ और आप मेरे हो!”
इससे पहले शुक्रवार को शिवपुरी से झांसी (उत्तर प्रदेश) को जोड़ने वाली 12.18 किमी लंबी झांसी लिंक रोड (ओल्ड एनएच-25) का लोकार्पण कर सिंधिया ने उसे जनता को समर्पित किया. इस सड़क का निर्माण 20.37 करोड़ रुपये की लागत से तय समय सीमा से पहले पूर्ण किया गया. यह सड़क शिवपुरी से होकर गुजरते हुए माधव नेशनल पार्क से जुड़ती है और दो राज्यों के बीच विकास और संपर्क का नया सेतु बनेगी.
यह भी पढ़ें : PM Modi के जन्मदिन पर धार से शुरु होगा ये अभियान; CM मोहन ने कहा- लाडली बहनों को ₹5 लाख तक का निःशुल्क बीमा
यह भी पढ़ें : MP Soybean Crop: फसल खराब; चिंता न करें किसान, CM ने कहा-प्रभावित हर खेत का होगा सर्वे, सरकार करेगी मदद
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला; सियासी पिच से लेकर खेल के मैदान तक जंग जारी
यह भी पढ़ें : MP में पॉलिटिकल टेंशन; नगर पालिका अध्यक्षों ने BJP व सरकार को मुश्किल में डाला, प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा