Maihar School News: मध्यप्रदेश में शिक्षा की स्थिति कैसी है इसे लेकर कई बार वाद-विवाद होते रहते हैं लेकिन इस बीच में मैहर जिले के रामनगर विकासखंड के सरकारी स्कूल (Government school) में छात्राओं से झाड़ू लगवाए (girl students to sweep)जाने का वीडियो सामने आया है. आरोप है कि स्कूल के प्राचार्य ने ही इन छात्राओं को झाड़ू लगाने के लिए मजबूर किया. दरअसल सोमवार को जैसे ही स्कूल खुला प्राचार्य ने सभी कक्षाओं की छात्राओं को अपने-अपने क्लास में झाड़ू लगाने का जिम्मा सौंप दिया. इस दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और वही वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं.
ये पूरा मामला रामनगर विकासखंड के देवरा मोलहाई विद्यालय (Devra Molhai Vidyalaya)का है.
उनका कहना है कि स्कूल के ही एक शिक्षक ने उनके खिलाफ साजिश रच कर ये फर्जी वीडियो शूट कराया है. प्राचार्य रजनी ने कहा कि वे इस मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से करेंगी. अब सच्चाई क्या है ये तो जांच के बाद ही सामने आएगा पर सवाल ये है कि बच्चियों के हाथ में झाड़ू किसने थमाया? जिन्होंने भी झाड़ू थमाया उस पर क्या एक्शन होगा. बता दें कि छात्र और छात्राओं से ऐसा कोई भी काम करवाने पर प्रतिबंध है. पिछले दिनों सतना जिले के हाई स्कूल धवारी में कक्षा आठवीं की छात्रा से शौचालय साफ कराए जाने का मामला प्रकाश में आया था. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने संबंधित शिक्षिका को निलंबित कर दिया था.अब देखना होगा कि देवरा मोलहाई के मामले क्या कार्रवाई होती है.
ये भी पढ़ें: BJP Candidate List: बड़ा नाम होने के बावजूद क्यों कटे इन सांसदों के टिकट? जानें वजह