MP के इस जिले में सब्जी की खेती से किसानों को लाखों का नुकसान! चेहरों पर पसरी मायूसी, मेहनत-लागत निकालना भी अब मुश्किल

Vegetable Farming in Sehore: सब्जियों के भाव की बात करें तो धनियां 2 रुपये किलो, गोभी 4 रुपये किलो, टमाटर 5 रुपये किलो, मैथी भाजी 3 रुपये  किलो, मूली 10 रुपये गडडी, बैंगन 5 रुपये किलो, पालक भाजी 3 रुपये किलो, सेम 5 रुपये किलो, मटर 10 रुपये किलो, गाजर 20 रुपये किलो के भाव से नीलाम हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Farmers suffer losses due to vegetable farming: सर्दी के मौसम में मंडियों में भरपूर सब्जियां आ रही हैं, लेकिन सब्जियों के दाम जमीन पर हैं. ऐसे में किसानों को मंडियों से जो सब्जियों के दाम मिल रहे हैं, वो ऊंट के मुंह में जीरा के समान हो रहे हैं. हालत यह है कि किसान को सब्जियों की फसल की लागत तक निकाल पाने के लाले पड़े हुए हैं. ऐसे में कई किसान सब्जियों की फसल को मवेशियों को खिलाने के लिए भी मजबूर हो रहे हैं.

सब्जियों के मिल रहे कम दाम

सब्जी मंडी सीहोर में सब्जी खरीदने वाले व्यापारी किसानों से कम दामों में सब्जियां खरीद रहे हैं. इससे किसान परेशान है.

Advertisement

बड़ी मुंगावली के किसान सुरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि सब्जियों के भाव की बात करें तो धनियां 2 रुपये किलो, गोभी 4 रुपये किलो, टमाटर 5 रुपये किलो, मैथी भाजी 3 रुपये  किलो, मूली 10 रुपये गडडी, बैंगन 5 रुपये किलो, पालक भाजी 3 रुपये किलो, सेम 5 रुपये किलो, मटर 10 रुपये किलो, गाजर 20 रुपये किलो के भाव से नीलाम हो रही हैं.

Advertisement

सब्जियों के बीज के दाम काफी मंहगे 

सब्जी की खेती करने वाले जमनी पडली के किसान पीर सिंह ठाकुर  का कहना है कि मंडी में सेम की सब्जी बेचने आए है, लेकिन 3, 4, 5 रुपये से ज्यादा कोई खरीदने को नहीं. सब्जियों के बीज काफी मंहगे मिलते हैं.  गोभी का बीज 25 हजार रुपये किलो से लेकर 1 लाख रुपये किलो तक मिलता है. टमाटर के बीज के दाम 800 रुपये में 50 ग्राम, मूली 750 रुपये में 250 ग्राम, पालक को बीज 100 रुपये में 50 ग्राम, धनिया का बीज 350 रुपये में आधा किलो मिल रहा है. इसी प्रकार अन्य सब्जियों के बीज के दाम भी काफी मंहगे रहते हैं.

Advertisement

किसानों को मेहनत और लागत निकालना भी हो रहा है मुश्किल

किसानों का कहना है कि इसके बाद खाद, पानी और कीटनाशक दवाएं मंहगी है. खाद के लिए किसान को परेशान होना पड़ता है. किसान की मेहनत उसकी लागत ज्यादा है, उस मान से किसानों को सब्जियों की कीमत मिलनी चाहिए.

किसान सरकार से लगा रहे मदद की गुहार

जमोनिया गांव के किसान भगवान सिंह कहते हैं कि बीज महंगा है, लागत ज्यादा और उपज के दाम कम. सब्जी की खेती में मुनाफा नहीं घाटा हो रहा है. मंडियों में किसान की सब्जी कम दामों पर खरीदी जा रही है. ऐसे में कई किसान तो सब्जियों को मंडी तक भी नहीं ला रहे हैं.  मैथी अच्छी लगी है, लेकिन दाम नहीं होने से मवेशियों को काट कर खिलाना पड़ रहा है. इसलिए किसानों घाटे की भरपाई के लिए समर्थन मूल्य सरकार को निर्धारित किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा तोहफा, 27 लाख किसानों के खाते में आएगी धान बोनस की इतनी राशि

ये भी पढ़े: MP के इस धरोहर के नीचे छिपा है राजाओं का खजाना! दोस्ती की भी मिसाल है ऐतिहासिक 'बुलंद'

Topics mentioned in this article