MP By Election : एमपी में उपचुनावों को लेकर VD शर्मा ने किया ये दावा, कांग्रेस के इन दिग्गजों पर ली चुटकी

MP By Election BJP Vs Congress :  बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनाव पर बड़ी जीत का दावा किया है. ग्वालियर में शर्मा ने कांग्रेस के पूर्व सीएम दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर चुटकी भी ली है. जानें इस दौरान शर्मा ने क्या कहा है...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP By Election : एमपी में उपचुनावों को लेकर VD शर्मा ने किया ये दावा, कांग्रेस के इन दिग्गजों पर ली चुटकी.

MP By Election News : मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं. वहीं, सोमवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ग्वालियर पहुंचे. यहां से उन्होंने  कहा- मध्यप्रदेश में बुधनी और विजयपुर दोनों उप चुनाव जीतकर भारतीय जनता पार्टी एक इतिहास बनाएगी. शर्मा ने कहा- लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व और भाजपा संगठन के कार्यकर्ताओं की ताकत का असर दिख रहा है. हमारे विकास और जन कल्याण के कार्य पर जनता मुहर लगाती आई है, और इन उप चुनावों में भी जनता मुहर लगाएगी.

शर्मा ने दावा किया कि सदस्यता अभियान की तरह एमपी में बीजेपी सक्रिय सदस्य बनाने में रिकॉर्ड बनाने जा रही है. साथ ही 14 से 20 नवंबर तक सभी 65 हजार से ज्यादा बूथों पर भाजपा कार्यकर्ता संगठन पर्व मनाएंगे और बूथ लेवल संगठन तैयार करेंगे.

'दोनों को जनता बार -बार नकार चुकी'

ग्वालियर पहुंचे वीडी शर्मा ने कांग्रेस और खासकर वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि मिस्टर बंटाधार दिग्विजय सिंह और मिस्टर करप्शन नाथ कमल नाथ दोनों को जनता आज नहीं बार -बार नकार चुकी है. इन दोनों उप चुनावों में भाजपा की विजय का परचम फहराया. क्योंकि भाजपा केवल चुनाव लड़ने के लिए नहीं लड़ती, बल्कि हम 365 दिन भाजपा की सरकार ,संगठन और कार्यकर्ता लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के थानों में मंदिर बनाने पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, कहा- ये सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन

तय समय से डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हुई बैठक

शर्मा ने कहा कि भाजपा की सदस्यता में मध्यप्रदेश ने एक इतिहास बनाया है, और आगामी चरण में मध्यप्रदेश भाजपा सक्रिय सदस्यता में भी रिकॉर्ड बनाने जा रही है. 

इसी आधार पर हम विजय का इतिहास फिर बनाएंगे. इससे पहले यहां संगठन की एक बैठक भी हुई. इसमे भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश के संगठनमंत्री हितानंद शर्मा सहित सभी बड़े स्थानीय नेता मौजूद थे. तय समय से डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हुई बैठक की जानकारी देते हुए वीडी शर्मा ने बताया कि हमारे राष्ट्रीय संगठन मंत्री की इस बैठक में मौजूदगी हम सब के लिए गर्व की बात है. उन्होंने सभी को संगठन और उसकी गतिविधियों और योजनाओं पर मार्गदर्शन दिया. पार्टी का संगठन पर्व चल रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP में महंगाई से निकले 'आंसू' ! सब्जी की कीमतों में लगी आग, ₹400 किलो बिक रहा लहुसन