NDTV ने पहले महिला दिवस पर दिखाई थी संघर्ष की कहानी, अब पोस्टर वुमेन बन गई मैहर की 'वास्तविकता'

NDTV ने जिस वास्तविकता द्विवेदी की कहानी महिला दिवस पर दिखाई थी. अब उस कहानी की तारीफ मध्य प्रदेश सरकार ने भी की है. सरकार ने मैहर जिले के रामनगर विकासखंड की वास्तविकता द्विवेदी को पोस्टर वुमेन के तौर पर जगह दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Poster Women Vastavikta Dwivedi : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सफलता की कहानी का एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें उन्होंने मैहर जिले के रामनगर विकासखंड की वास्तविकता द्विवेदी को पोस्टर वुमेन के तौर पर जगह दी. NDTV ने वास्तविकता के संघर्ष की कहानी महिला दिवस के अवसर पर खबर प्रकाशित की थी. बता दें, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत महिला स्व सहायता समूह का गठन करने के बाद वास्तविकता द्विवेदी ने टेडी बियर का प्रशिक्षण प्राप्त किया था. 2022 में समूह की अध्यक्ष बनीं वास्तविकता द्विवेदी  बेहद कम समय में टेडी बियर की थोक सप्लायर बन चुकी हैं. समूह द्वारा निर्मित टेडी बियर सतना, रीवा सहित आसपास के अन्य जिलों में भी खासा पसंद किए जा रहे हैं.

70 हजार रुपये के लोन से शुरू किया था कारोबार 

बताया जाता है कि कक्षा 12वीं तक पढ़ी वास्तविकता द्विवेदी के परिवार काफी समय तक अपने पति की आय पर ही निर्भर थीं. एक दिन उन्होंने परिवार चलाने में पति की मदद की गुजारिश की. पति की सहमति मिलने के बाद उन्होंने मां काली माता महिला स्व सहायता समूह का गठन किया. इसके बाद आरसेटी से टेडी निर्माण का प्रशिक्षण प्राप्त किया. साल 2022 में कच्चा माल खरीदने के लिए बैंक से लोन लिया.  70 हजार रुपये के लोन से शुरू हुआ. टेडी बियर निर्माण आज 15 से 20 हजार की आय का जरिया बन गया. इसी आय से पति ने दुकान खोल ली. जहां पर समूह के बने टेडी सहित अन्य गिफ्ट आइटम बेचे जाते हैं. इसके अलावा समूह द्वारा तैयार उत्पाद दूसरे जिलों में भी सप्लाई किए जाते हैं.                             

Advertisement

अब बैंक सखी का भी जिम्मा

सफलता की राह में अग्रसर वास्तविकता अब बैंक सखी भी बन चुकी हैं. अब समूह की महिलाओं को लोन दिलाने, उनके फार्म भरने में मदद करती हैं. इसके बदले में कुछ मेहनताना बैंक की ओर से भी दिया जाता है. बताया गया है कि रामनगर की इंडियन बैंक में वह बैंक सखी की सेवाएं भी देतीं हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP Gehu Kharidi 2025: गेहूं खरीदी में महिलाओं की भी भागीदारी, ये डॉक्यूमेंट रखें तैयार

ये भी पढ़ें-  Karila Fair: पैसे गिनते-गिनते थक गए लोग, करीला मेले में आया इतना भर-भर के नोट!

Advertisement