विज्ञापन

पैसे गिनते-गिनते थक गए लोग, करीला मेले में आया भर-भर के चढ़ावा

Viral : पिछले साल की तुलना में इस बार 8 लाख रुपये ज्यादा दान आया है. मंदिर समिति और प्रशासन ने इसे भक्तों की आस्था का नतीजा बताया. करीला मंदिर इस बार दान और भक्तों की भीड़ दोनों के मामले में रिकॉर्ड बना चुका है.

पैसे गिनते-गिनते थक गए लोग, करीला मेले में आया भर-भर के चढ़ावा
पैसे गिनते-गिनते थक गए लोग, करीला मेले में आया भर-भर के चढ़ावा

Karila Mela : अशोकनगर जिले के मुंगावली इलाके में हर साल रंगपंचमी के दिन करीला गांव में माता जानकी का मेला लगता है. इस बार यह मेला तीन दिन तक चलेगा. करीला धाम में रंगपंचमी के दिन इस बार भक्तों ने जमकर चढ़ावा चढ़ाया. मंदिर में एक दिन में 26 लाख से ज्यादा की नकद राशि जमा हुई. इसके अलावा नारियलों की नीलामी से 3 लाख रुपये से ज्यादा की रकम मिली. कुल मिलाकर इस बार करीब 30 लाख रुपये से ज्यादा का चढ़ावा आया.

रंगपंचमी पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

रंगपंचमी के दिन करीला मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जुटी थी. अनुमान के मुताबिक 25 लाख से ज्यादा लोग मंदिर पहुंचे. ये संख्या अब तक की सबसे ज्यादा बताई जा रही है. गिनती के काम की निगरानी मंदिर समिति के सचिव और मुंगावली तहसीलदार दीपक यादव ने की. उनके साथ कई तहसीलदार, नायब तहसीलदार और राजस्व अधिकारी भी मौजूद रहे.

79 पटवारी और 60 कोटवारों ने की गिनती

गुरुवार सुबह 9 बजे से मंदिर में दान पेटियों की गिनती शुरू हुई. इस काम में 79 पटवारी और 60 कोटवार लगे. गिनती का काम शाम 6 बजे तक चला. पहले नोटों को छांटा गया, फिर गड्डियां बनाईं गईं और अंत में गिनती हुई.

Latest and Breaking News on NDTV
दान पेटियों से 26 लाख 11 हजार 100 रुपये नकद निकले. नारियलों की नीलामी से 3 लाख 1 हजार रुपये मिले. कुल राशि 29 लाख से ज्यादा हुई. सिक्कों की गिनती नहीं हो सकी, उन्हें बोरियों में भरकर रखा गया है. 

मिला खास सिक्का और विदेशी नोट

दान में एक ब्रिटिशकाल का चांदी का सिक्का मिला जिस पर रानी विक्टोरिया की तस्वीर थी. इसके अलावा नेपाल का 10 रुपये का नोट भी मिला. दो सोने जैसे और छह चांदी जैसे जेवर भी मिले. सभी चीजों को खजाने में जमा करा दिया गया है. 

ये भी पढ़ें : 

• MP के करीला में लगा मेला, माता के दरबार में नृत्य शुरू, देखने वालों की लगी भीड़

• करीला मेला से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु हुए हादसे का शिकार, 1 बच्ची की मौत, 30 घायल

पिछले साल से ज्यादा का चढ़ा दान

पिछले साल की तुलना में इस बार 8 लाख रुपये ज्यादा दान आया है. मंदिर समिति और प्रशासन ने इसे भक्तों की आस्था का नतीजा बताया. करीला मंदिर इस बार दान और भक्तों की भीड़ दोनों के मामले में रिकॉर्ड बना चुका है. यहां हर साल रंगपंचमी पर मेला लगता है और लोग दूर-दूर से दर्शन करने आते हैं.

ये भी पढ़ें : 

• MP के करीला में अनोखा मेला ! CM यादव भी होंगे शामिल, सुरक्षा चाक-चौबंद

• बाल-बाल बचे CM मोहन यादव, अशोकनगर में टूटी VIP सीढ़ी, टला बड़ा हादसा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close