Valentine Day 2026 को प्यार के इजहार का सबसे खास दिन माना जाता है. हर साल 14 फरवरी को मनाया जाने वाला यह दिन उन लोगों के लिए बेहद खास होता है, जो या तो अपने प्यार को हासिल कर चुके है या फिर उसके प्रयास में लगे हैं. दुनियाभर में वैलेंटाइन डे को लेकर युवाओं में खास उत्साह रहता है.
वैलेंटाइन डे केवल एक दिन तक सीमित नहीं है, 7 से 14 फरवरी तक पूरे सप्ताह को Valentine Week के रूप में मनाया जाता है. इसकी शुरुआत सात फरवरी से Rose Day से होती है. इस दिन लोग अपने प्यार को गुलाब देकर प्यार की पहल करते हैं. इसके बाद अगले दिन आठ फरवरी को Propose Day आता है, यह दिन उनके लिए खास होता है जो अपने अपने रिश्ते को नया नाम देने का प्रयास करते हैं.
Chocolate Day पर मिठास भरे रिश्तों का जश्न
जो नए रिश्ते बनते हैं वे नौ फरवरी को Chocolate Day पर मिठास भरे रिश्तों का जश्न मनाते हैं. 10 फरवरी को Teddy Day पर तोहफों के जरिए अपनापन जताया जाता है. 11 फरवरी का Promise Day रिश्ते को भावनात्मक रूप से मजबूत करने का प्रतीक बनता है. 12-13 फरवरी का Hug Day और Kiss Day इस रिश्ते को और गहरा करते हैं. इसके बाद आता है 14 फरवरी को Valentine Day जिसे प्यार के उत्सव के रूप में मनाया जाता है.
अब पति-पत्नी के बीच भी क्रेज
आज के दौर में Valentine Week दुनियाभर में मनाया जाता है. पहले इसे केवल प्रेमी जोड़ों के बीच ही चर्चित माना जाता था, लेकिन अब पति-पत्नी के बीच भी इसका क्रेज बढ़ा है.