गजब का आइडिया! छत और पोर्च में बिखेर दी हरियाली, घर में अब महंगी और जहरीली सब्जियों की No Entry

Terrace Garden: छतरपुर के सूत्रकार ने ऐसा सूत्र खोजा जो लोगो को पंसद आ रहा है. दरअसल छतरपुर शहर में जमीनों की कीमत आसमान छू रही है. खेती की जमीन मिलना भी मुश्किल है, इसलिए शहर के किशोर सागर तालाब के पास रहने बाले BP सूत्रकार ने अपने घर की छत पर ही खेती करना शुरू कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Terrace Gardening: छतरपुर में छत पर सब्जियों की भरमार

Terrace Gardening At Home: छतरपुर (Chhatarpur) शहर में लगातार बढ़ रही जनसंख्या और शहरीकरण के कारण हरियाली तेजी से कम हो रही है. खासकर शहरों में हरियाली की जगह कंक्रीट की इमारतें नजर आ रही हैं. जो लोग हरियाली के शौकीन हैं और सक्षम हैं, वे अपने घर में किसी न किसी तरीके से छोटा सा बगीचा बना ही लेते हैं. खासकर शहरों में रहने वाले लोगों को बागवानी (Gardening) के लिए जगह की कमी से जूझना पड़ता है. ऐसी स्थिति में टेरेस गार्डन (Terrace Garden) का चलन अब काफी बढ़ रहा है. लोग अपने घरों की छतों पर टेरेस गार्डन तैयार कर रहे हैं.

ये सब्जियां उगा रहे हैं

पहले लोग अपने प्लॉट की कुछ जमीन खोली छोड़ते हुए गार्डन बना लेते थे, क्योंकि कीमत कम थी. लेकिन अब जमीन की कीमत लगातार बढ़ रही है. इसलिए शहर के लोगों ने अपने घर पर टेरेस गार्डन शुरू कर दिया है. 

Advertisement

एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं देने के बाद शिवपुरी की जनता के बीच पहुंचे सिंधिया, कहा- टाइगर जिंदा है, देखिए Video

Advertisement
छतरपुर के डॉ बीपी सूत्रकार अपने घर की छत पर कई साल से टेरेस गार्डन लगाए हैं, जिसमें वे 25 बाय 40 वर्ग फीट छत का इस्तेमाल करते हैं. इस एक हजार वर्ग फीट की छत पर उन्होंने उन्होंने गमले लगा दिए है. जिसमे सब्जियां और फूलदार पौधे लगाए हैं. उन्होंने धनिया, मेथी, मिर्च, टमाटर, बैगन, कद्दू, गिलकी और करेला सहित विभिन्न प्रकार की सब्जियां उगाई हैं, वहीं फूलदार पौधों में गेंदा, गुलाब, ग्लार्डियर, पीपर के पौधे उगाए हैं. अब डॉ सूत्रकार को बाजार जाकर सब्जी की खरीदी नहीं करनी पड़ती है.

OBC Reservation: ओबीसी आरक्षण के लिए सड़क पर उतरेगी कांग्रेस, PCC चीफ ने कहा सुप्रीम ने दिया बड़ा फैसला

Advertisement

शहर के ही एक अन्य शख्स आनंद शुक्ला भी इसी प्रकार अपने घर की छत पर टेरेस गार्डन तैयार किया, जिसमें उन्होंने फूलदार पौधों के साथ कई प्रकार की सब्जी ओर पौधों उगा रहे हैं. उनका कहना है कि बाजार की अधिकांश सब्जियों में दवाई डाली जाती है, जिससे सब्जियां जहरीली हो रही हैं जो धीरे धीरे शरीर पर अटैक करती हैं. ऐसे में घर में उगाई गई सब्जियां जहर से मुक्त होती हैं.

यह भी पढ़ें : MP के श्रद्धालु ध्यान दें! पुरी से गंगासागर और 2 ज्योतिर्लिंग दर्शन का मौका, इस ट्रेन में करा लीजिए बुकिंग

यह भी पढ़ें : RCB vs DC: चिन्नास्वामी में दिल्ली vs बेंगलुरु का रोमांच, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक क्या कहते हैं आंकड़े