Ujjain : महाकाल के दर पर पहुंचे केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम, नंदी हॉल में की पूजा-अर्चना

Ujjain : चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद, उन्होंने नंदी जी की पूजा की और फिर नंदी हाल में बैठकर ध्यान लगाया. अर्जुन आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के योगदान पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद महाकाल मंदिर पहुंचे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ujjain : महाकाल के दर पर पहुंचे केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम, नंदी हॉल में की पूजा-अर्चना

Baba Mahakal : केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बुधवार को उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. वे इस मंदिर में दर्शन करने पहुंचे और नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल की आराधना की. इस दौरान मंदिर समिति ने उनका स्वागत किया और सम्मानित किया. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल जो कानून, न्याय और संस्कृति के मंत्री हैं. अर्जुन आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के योगदान पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद महाकाल मंदिर पहुंचे. सांसद अनिल फिरोजिया उनके साथ थे. चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद, उन्होंने नंदी जी की पूजा की और फिर नंदी हाल में बैठकर ध्यान लगाया. इस पूजा के बाद, सांसद अनिल फिरोजिया और मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक, मूलचंद जूनवाल ने उन्हें सम्मानित किया.

कई बड़े कलाकार हैं महाकाल के भक्त

महाकाल मंदिर में आशीर्वाद लेने का सिलसिला बहुत पुराना है. 30 दिसंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी के साथ बाबा महाकाल से आशीर्वाद लिया था. हाल ही में बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने वाले अन्य बॉलीवुड सितारों में गोविंदा, अक्षय कुमार, मनोज वाजपेयी, अनुपम खेर, शिल्पा शेट्टी, रेखा और हेमा मालिनी शामिल हैं. साथ ही साउथ के कई बड़े अभिनेता भी बाबा का आशीर्वाद लेने आते रहते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

Hema Malini : महाकाल के दर पर पहुंची हेमा मालिनी, पूजा-अर्चना कर मांगी खास मन्नत

Ujjain : गदर 2 के एक्टर पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में शामिल हो कर बोले- अद्भुत

महाकाल के दरबार में पहुंचे दिलजीत दोसांझ ! भस्म आरती में शामिल हुए पंजाबी एक्टर

खिलाड़ी और राजनेताओं की भी आस्था

जगत से विराट कोहली, MS धोनी और सुशील शर्मा जैसे खिलाड़ी भी महाकाल के दर्शन कर चुके हैं. राजनीति जगत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कई अन्य बड़े नेताओं ने भी यहां पूजा-अर्चना की है. अक्सर बॉलीवुड से लेकर खेल और राजनीति तक हर क्षेत्र के लोग बाबा महाकाल से आशीर्वाद लेने आते हैं.

Advertisement
Topics mentioned in this article