Road Accident: उमरिया में दर्दनाक हादसा; सड़क पर बेकाबू हुई कार, 3 दोस्तों की मौत 2 गंभीर

Umaria Road Accident: ये मामला उमरिया जिले के ताला मार्ग के ग्राम खैरा के समीप का है, जहां देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई, जिससे कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Road Accident: उमरिया में दर्दनाक हादसा; सड़क पर बेकाबू हुई कार, 3 दोस्तों की मौत 2 गंभीर

Umaria Road Accident: मध्य प्रदेश के उमरिया (Umaria) जिले में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया. ताला मार्ग पर खैरा मोड़ के पास तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलट गई, जिससे कार में सवार पांच दोस्तों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पांचों दोस्त मंगलवार रात दावत खाने गए थे. दावत के बाद वे घर जाने के बजाय ताला रोड की ओर घूमने निकल पड़े. इसी दौरान खैरा मोड़ पर चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और कार सड़क से करीब 30 मीटर नीचे जा गिरी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.

मृतकों की हुई पहचान, कार में लगे एयर बैग भी नहीं बचा सके जान

घटना के समय कार में जो इमरजेंसी बैग भी खुले दिखे मगर उसमें भी युवकों की जान नहीं बच सकी. हादसे में जिन तीन युवकों की मौत हुई, उनकी पहचान इस प्रकार है:इमरान अंसारी पिता इन्तेहान अंसारी उम्र 19 वर्ष निवासी बड़ेरी, रेहान अंसारी पिता पप्पू अंसारी उम्र 17 वर्ष निवासी उमरिया, सलमान खान पिता रहमान खान उम्र 23 वर्ष निवासी नौरोजाबाद. तीनों के परिवारों में कोहराम मच गया है. बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए. बहरहाल उमरिया जिले में सड़क दुघर्टनाओं का दौर जारी है इस वर्ष सड़क दुघर्टना में काफी मौतों का बढ़ता हुआ आंकड़ा देखने को मिला है.

घायलों की हालत नाजुक

गंभीर रूप से घायल शाहिद अंसारी पिता अब्दुल रब्बानी उम्र 19 वर्ष और फैज खान पिता अब्दुल सफीक खान उम्र 19 वर्ष निवासी उमरिया का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. डॉक्टरों के अनुसार दोनों को विशेष निगरानी में रखा गया है. पुलिस ने बताया कि कार चालक की ओर का हिस्सा सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त हुआ है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि टक्कर और पलटने का झटका बेहद तेज था.

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. थाना प्रभारी बृजकिशोर गर्ग ने बताया कि हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

Advertisement

इलाके में मातम का माहौल

हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. माता-पिता सदमे में हैं और घरों में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का कहना है कि बच्चों ने भविष्य के कई सपने संजोए थे, जो एक झटके में ही टूट गए.

यह भी पढ़ें : Cabinet Decisions: मोहन सरकार का अस्थायी व स्थायी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान, कैबिनेट के प्रमुख फैसले

Advertisement

यह भी पढ़ें : 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप; MP शूटिंग अकादमी के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने नए रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड

यह भी पढ़ें : MP में मनरेगा पर कांग्रेस ने खोला मोर्चा; BJP MLA ने कहा- राम का विरोध करने वाली कांग्रेस का रावण की तरह अंत

Advertisement

यह भी पढ़ें : Coal Mafia: सिंगरौली में अवैध कोयले पर एक्शन; खनिज विभाग की कार्रवाई से कोल माफियाओं में मचा हड़कंप