विज्ञापन

न बिजली और न कनेक्शन, उमरिया जिले के 116 आंगनबाड़ी केंद्रों में बांटे गए LED टीवी और वाटर फिल्टर पर उठे सवाल

Aaganbadi Centers: बिना बिजली कनेक्शन वाले 116 आंगनबाड़ी केंद्रों में एलईडी टीवी और वाटर फिल्टर सेट वितरण की खबर चर्चा का विषय है. ऐसा कारनामा आंगनबाड़ी केंद्रों को सक्षम सूची में डालकर किया गया है. सवाल है बिना बिजली कनेक्शन के इन केंद्रों में टीवी और वाटर फिल्टर कैसे चलेंगे.

न बिजली और न कनेक्शन, उमरिया जिले के 116 आंगनबाड़ी केंद्रों में बांटे गए LED टीवी और वाटर फिल्टर पर उठे सवाल
LED TVS AND WATER FILTERS DISTRIBUTED IN ANGANWADI CENTERS WHERE NO ELECTRICITY NO WIRE, MP

मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल उमरिया जिले में भ्रष्टाचार का नया कारनामा सामने आया है. जिले के 116 आंगबाड़ी केंद्रों को सक्षम सूची में डालकर अधिकारियों ने एलईडी टीवी और वाटर फिल्टर सेट बंटवा दिए, लेकिन मामला तब दिलचस्प हो गया जब पता चला कि उन केंद्रों में न बिजली का कनेक्शन है और बिजली कनेक्शन के लिए तार ही खिंचा है. 

बिना बिजली कनेक्शन वाले 116 आंगनबाड़ी केंद्रों में एलईडी टीवी और वाटर फिल्टर सेट वितरण की खबर चर्चा का विषय है. ऐसा कारनामा आंगनबाड़ी केंद्रों को सक्षम सूची में डालकर किया गया है. सवाल है बिना बिजली कनेक्शन के इन केंद्रों में टीवी और वाटर फिल्टर कैसे चलेंगे.

ये भी पढ़ें-Direct Recruitment: मध्य प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर और सूबेदार बनने का मौका, 500 पदों पर होगी सीधी भर्ती

संचालित 786 आंगनबाड़ी केंद्रों में से केवल 322 केन्द्रों में ही है बिजली कनेक्शन 

गौरतलब है उमरिया जिले में 786 आंगनबाड़ी केंद्र मौके पर संचालित हो रहे हैं, जिसमें 322 केन्द्रों में ही बिजली कनेक्शन है, शेष आंगनबाडियों में बिजली कनेक्शन नहीं है, इतना ही नहीं, जिन 166 सक्षम आंगनबाडी़ केन्द्रों को एलईडी एवं वाटर फिल्टर सेट दिया गया है, वहां बिजली कनेक्शन नही हैं, लेकन उन्हें सक्षम सूची में शामिल किया गया है.

116 आंगनबाड़ी केन्द्रों में एलईडी टीवी और वाटर फिल्टर सेट का वितरण किया

रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को जिले के 116 आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को पोषण आहार के साथ-साथ प्राथमिक शिक्षा ऑनलाइन दिलाने के लिए एलईडी टीवी और शुद्ध पानी के लिए वाटर फिल्टर सेट दिया गया. अधिकारियों ने सभी बदहाल 116 आंगनबाडी़ केन्द्रों को सक्षम सूची में डालकर यह कारनामा किया है.

ये भी पढ़ें-Cough Syrup Death: कफ सिरप से 12 बच्चों की मौत मामले पर NHRC सख्त, जांच के दिए आदेश

बदहाल 116 आंगनबाड़ी केंद्नों को सक्षम सूची में डालकर एलईडी टीवी और वाटर फिल्टर सेट पहुंचा दिए गए, लेकिन बिना कनेक्शन वाले केंद्रों पर पहुंचाए गए एलईडी टीवी और वाटर फिल्टर सेट कैसे चलेंगे, इसने लोगों को कौतुहल से भर दिया है.

LED टीवी और वाटर फिल्टर देने से पहले बिजली कनेक्शन कराना भूले अधिकारी

उल्लेखनीय है जिन 116 आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए एलईडी टीवी और शुद्ध पानी की सुविधा देने के लिए वाटर फिल्टर सेट दिया गया है. उसको चलाने के लिए बिजली कनेक्शन की व्यवस्था कराना अधिकारी भूल गए हैं. आंगनबाड़ी केंद्र अब असमंजस में हैं कि बिना बिजली कनेक्शन के वाटर फिल्टर कैसे चलेंगे.

ये भी पढ़ें-Bastar Olympics Schedule: बस्तर ओलंपिक 2025 का पहला शेड्यूल जारी, जानें 10 दिवसीय विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का पूरा शेड्यूल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close