विज्ञापन

MP: हाथियों की मौत का मामला : पूर्व मंत्री और कांग्रेस के नेता ने की जांच की मांग, दिया ये सुझाव 

MP News: बांधवगढ़ में हाथियों की मौत के मामले में पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. आइए जानते हैं क्या लिखा है ? 

MP: हाथियों की मौत का मामला : पूर्व मंत्री और कांग्रेस के नेता ने की जांच की मांग, दिया ये सुझाव 

Madhya Pradesh News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने बुधवार को मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य (बीटीआर) में सात हाथियों की मौत को लेकर कहा कि इसकी विस्तृत जांच होनी चाहिए और आगे इसे रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए.

7 हाथियों की हुई है मौत

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य (बीटीआर) में तीन और हाथियों की मौत हो गई तथा तीन अन्य हाथियों की हालत गंभीर है.अभयारण्य में अब तक सात हाथियों की मौत हो चुकी है. इसे लेकर पूर्व पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर मामले के जांच की मांग की है.  

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा है कि  ‘‘बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य से खबर है कि सात हाथियों की मौत हो गई है, जबकि दो या तीन की हालत गंभीर है. यह पूरी तरह हतप्रभ करने वाली बात है.''

उन्होंने पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव को टैग करते हुए कहा, ‘‘इससे अभयारण्य में हाथियों की आबादी का करीब 10 फीसदी हिस्सा एक ही बार में खत्म हो जाएगा. इसकी तुरंत पूरी जांच होनी चाहिए और जरूरी उपाय किए जाने चाहिए.''

एसआईटी करेगी जांच

इधर इस मामले में मध्यप्रदेश के वन मंत्री रामनिवास रावत ने हाथियों की मौत के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच कराने के आदेश दिए हैं और अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है.

ये भी पढ़ें एक या 2 नवंबर... जानें कब है गोवर्धन पूजा ? यहां देखें सही तारीख, पूजा की विधि, आरती से लेकर सब कुछ 


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close