Ujjain News : मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) जिले में दो लाख रुपये चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने पकड़ तो लिया, लेकिन पुलिस का सिरदर्द तब ज्यादा बढ़ गया जब उसे पकड़कर लाते वक़्त हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई. इस मामले को लेकर काफी हड़कंप मच गया है. अब इस पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच होगी.
ये है पूरा मामला
दरअसल उज्जैन जिले में उधानिकी मार्ग निवासी आइसक्रीम व्यापारी राधेश्याम कुमरावत मंगलवार को अलकापुरी स्थित हनुमान मंदिर गए थे. इसी दौरान उनकी एक्टिवा (Activa scooty) की डिक्की से दो लाख रुपए से भरा बैग चोरी हो गया था. घटना में एक एक्टिवा सवार संदिग्ध CCTV कैमरे में कैद हुआ था. एक्टिवा नंबर और चेहरे के आधार पर पुलिस ने खोजबीन की तो संदिग्ध की पहचान इंदौर (Indore) स्थित तुलसी नगर निवासी राधेश्याम पिता घासीलाल शर्मा उम्र 70 वर्ष के रूप में हुई. इस पर बुधवार को क्राइम ब्रांच ने उसे घर से पकड़ा और रुपए बरामद कर उज्जैन ला रही थी कि राधेश्याम को हार्ट अटैक आ गया. पुलिस ने उसे माधव नगर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें SRH Vs RR : आज हैदराबाद और राजस्थान के बीच होगी भिड़ंत, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन
आदतन अपराधी था राधेश्याम
ASP गुरु प्रसाद पाराशर ने बताया कि आरोपी राधेश्याम उम्रदराज जरूर था, लेकिन वह आदतन चोर था. उसके खिलाफ पूर्व में इंदौर में ही चोरी के प्रकरण दर्ज हैं. हिरासत में लेने के बाद उसकी तबीयत खराब हुई तो अस्पताल में भर्ती कर दिया था लेकिन उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें May 2024: इन राशियों के लिए भाग्यशाली है ये महीना, पंडित से जानिए क्या होंगे लाभ