"सवर्ण समाज के लिए बेड़ियां है UGC, कानून को वापस ले सरकार..." सड़क पर उतरे लोगों ने प्रदर्शन कर की ये मांग

MP News:यूजीसी के विरोध में सवर्ण समाज सड़क पर उतर गया है. उज्जैन में समाज के लोगों ने टॉवर पर मानव श्रृंखला बनाई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: यूजीसी के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश फैलते जा रहा है. इस कानून के विरोध में मध्यप्रदेश के उज्जैन में सवर्ण समाज सड़क पर उतर गया. समाज के लोगों ने बुधवार की शाम को टावर चौक पर यूजीसी के प्रस्तावित ड्राफ्ट रेगुलेशन और नए नियमों के विरोध में हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इसके बाद प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.

यूजीसी के विरोध में बड़ी संख्या में सवर्ण समाज के लोग हाथों में तख्तियां लेकर बुधवार की शाम को टॉवर पर इकट्ठा हुए. यहां उन्होंने मानव श्रृंखला बनाई और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इसके बाद शहीद पार्क तक रैली निकालकर एसडीएम पवन बारिया और विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. शैलेन्द्र कुमार को ज्ञापन सौंप अपनी मांगों से अधिकारियों को अवगत कराया.

सभी ने यूजीसी के एक पक्षीय ड्राफ्ट रेगुलेशन को तत्काल रोकने की मांग की. साथ ही कहा कि नीति निर्धारण समितियों में सभी सामाजिक वर्गों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाए और छात्रों, शिक्षकों व शिक्षाविदों से व्यापक संवाद के बाद ही कोई नई नीति लागू की जाए.

यह बोले प्रदर्शनकारी

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यूजीसी द्वारा प्रस्तावित ड्राफ्ट रेगुलेशन उच्च शिक्षा व्यवस्था में सामाजिक असंतुलन और भेदभाव को बढ़ावा देंगे. इनसे सवर्ण वर्ग के छात्रों के शैक्षणिक और व्यावसायिक भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, जबकि शिक्षा नीति का उद्देश्य सभी वर्गों को साथ लेकर चलना होना चाहिए, न कि एक वर्ग के अधिकारों को कमजोर करना. 

Advertisement

स्वर्ण समाज के लिए बेड़ी

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी महेश पुजारी ने कहा कि प्रस्तावित नियम सवर्ण समाज हिंदू समाज पर अन्याय और बेड़ियों में बांधने जैसा है. इससे सामाजिक संतुलन बिगड़ेगा.अर्पित गोयल ने सरकार से इस "काले कानून" को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि सबसे अधिक कर,चंदा और जिम्मेदारियां सामान्य वर्ग निभाता है, इसके बावजूद उसी वर्ग को सबसे ज्यादा प्रभावित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें NH-30 पर बदमाशों का तांडव, यात्री बस को रोककर की जमकर तोड़फोड़, चालक-परिचालक पर पथराव, कई घायल

Topics mentioned in this article