RegionalIndustryConclave2024: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) में 1और 2 मार्च को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave) 2024 का आयोजन होना है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Madhya Pradesh) डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) उज्जैन में 1 और 2 मार्च को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में कुल 56 प्रोजेक्ट का भूमि-पूजन और लोकार्पण करेंगे. यह प्रोजेक्ट प्रदेश के भोपाल (Bhopal), उज्जैन (Ujjain), इन्दौर (Indore) सहित 20 जिलों में हैं, इन 56 प्रोजेक्ट से 74 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश (Investment) आएगा, जिससे 17 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार (Employment) मिलेगा.
इतने के निवेश प्रस्तावों पर अब तक बनी सहमति
इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में अब तक 35 कंपनियों से 74 हजार 711 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पर सहमति बन गई है. यह आंकड़ा कॉन्क्लेव होने तक और बढ़ेगा. कॉन्क्लेव में 800 से अधिक इन्वेस्टर्स शामिल होंगे. साथ ही 30 फॉरेन डेलिगेट्स भी सहभागिता करेंगे. कॉन्क्लेव में बड़े उद्योपतियों को बुलाने और बड़े एमओयू साइन करने की बजाय सरकार का फोकस है कि ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट को जमीन पर उतारा जाए. इसी रणनीति के तहत सरकार ऐसी कंपनियों और इंडिविजुअल इन्वेस्टर (Investor) को प्राथमिकता दे रही है जो तुरन्त निवेश (Invest) के लिए तैयार हों.
निवेशकों से वन-टू-वन करेंगे मुलाकात CM
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे. इससे निवेशक सीधे अपनी बात मुख्यमंत्री के सामने रख सकेंगे. प्रदेश की औद्योगिक नीति के बारे में विस्तार से चर्चा करने और उद्योगपतियों को जानकारी प्रदान करने के लिये पांच सेक्टोरियल सेशन भी होंगे. इसमें विषय विशेषज्ञ उद्योगपतियों को प्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य और नीतियों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे.
12 से अधिक औद्योगिक क्षेत्रों पर किया जाएगा भूमि पूजन और लोकार्पण
सीएम मोहन यादव द्वारा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में प्रदेश के 12 से अधिक औद्योगिक स्थानों पर विभिन्न इकाईयों का वर्चुअल भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया जाएगा. औद्योगिक विकास के प्रति जन-जागरूकता प्रदेश के कोने-कोने पहुंचाने के लिये लोकार्पण एवं भूमि पूजन के इन कार्यक्रमों को स्थानीय स्तर पर बड़ा रूप दिया जा रहा है. साथ ही कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ जन-सामान्य भी उपस्थित रहेंगे.
यह भी पढ़ें :
** बासमती चावल पर रामचरितमानस लिखकर टीकमगढ़ के इस शख्स ने बना दिया कीर्तिमान
** लोकसभा चुनाव 2024: MP में ये हो सकते हैं BJP उम्मीदवार! दो-दो सीटों पर शिवराज और सिंधिया का नाम