घोड़े पर सवार हो रहे मुख्यमंत्री मोहन यादव का बैलेंस बिगड़ा, सुरक्षाकर्मियों ने संभाला, बाल-बाल बचे CM

मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक बड़ी खबर है. यहां सीएम मोहन यादव घोड़े पर सवार होते वक्त गिरते हुए बच गए. पुलिस कर्मियों ने उन्हें संभाल लिया. इसके बाद हड़कंप मच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन में घोड़े पर सवार होते वक्त गिरने से बाल-बाल बच गए. एक कार्यक्रम में पुलिस अश्व पर सवार हो रहे थे, तभी उनका संतुलन बिगड़ गया. हालांकि वे पूरी तरह सुरक्षित हैं. उन्होंने बैलगाड़ी पर सवार होकर कार्यक्रम में अपनी भागीदारी जारी रखी. लेकिन इस घटनाक्रम के बाद हड़कंप मच गया है. 

राहगीरी आनंदोत्सव में हुए थे शामिल 

दरअसल आज रविवार को मुख्यमंत्री उज्जैन में ‘राहगीरी आनंदोत्सव–2026' के तहत आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हो रहे थे. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.एक अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में कालिदास अकादमी परिसर के बाहर जब मुख्यमंत्री यादव पुलिस अश्व पर बैठ रहे थे, तभी उसके हिलने से मुख्यमंत्री का संतुलन बिगड़ गया, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उन्हें संभाल लिया.अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई है. घटना के बाद मुख्यमंत्री ने किसानों को समर्पित एक कार्यक्रम के तहत बैलगाड़ी की सवारी की और इस दौरान वह बैलगाड़ी चलाते भी नजर आए.

कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री के साथ बेहतर स्वास्थ्य के लिए ‘राहगीरी' में भाग लिया. इसमें बड़ी संख्या में बच्चों तथा 50 वर्ष से अधिक आयु के महिला-पुरुषों ने हिस्सा लिया.

उज्जैन में पिछले कई वर्षों से सर्दी के मौसम में ‘राहगीरी आनंदोत्सव' का आयोजन होता आ रहा है। इस महोत्सव के दौरान गीत-संगीत, मनोरंजन और पारंपरिक खेलों सहित कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। मुख्यमंत्री यादव ने पिछले वर्ष भी इस महोत्सव में भाग लिया था.उज्जैन दौरे के दौरान मुख्यमंत्री यादव उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा आगर रोड स्थित अटल परिसर, फाजलपुरा में निर्मित आधुनिक एवं बहुउद्देशीय खेल और मनोरंजन सुविधाओं से युक्त खेल परिसर का लोकार्पण करेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें Ujjain: बैलगाड़ी पर निकले CM मोहन यादव, घोड़े की भी सवारी कर कलाकारों का किया उत्साहवर्धन

Topics mentioned in this article