Ujjain Protest: राम जन्मभूमि कोषाध्यक्ष गोविंद देव के बयान का महाकाल सेना ने किया विरोध, पीएम मोदी और सीएम योगी से की कार्रवाई की मांग

Mahakal Sena Ujjain: उज्जैन में महाकाल सेना राम जन्मभूमि कोषाध्यक्ष गोविंद देव की शहिद मंगल पांडे पर दिए बयान के विरोध में उतरी है. संगठन ने पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उज्जैन में महाकाल सेना ने राम जन्मभूमि कोषाध्यक्ष का किया विरोध

Ujjain News in Hindi: राम जन्मभूमि कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी क्रांतिकारी मंगल पांडे के संबंध में विवादित बयान देकर फंस गए हैं. उनके खिलाफ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) पुजारी और महाकाल सेना ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग करते हुए देश भर में आंदोलन की चेतावनी दी है. दरअसल, राम जन्मभूमि कोषाध्यक्ष गोविंद देव ने राजस्थान के ब्यावर में हनुमंत कथा के दौरान शहीद मंगल पांडे पर टिप्पणी कर दी. उन्होंने कहा था कि यदि मंगल पांडे चर्बी वाले कारतूस का विरोध नहीं करते, तो देश 1857 में ही आजाद हो जाता. मंगल पांडे के कारण देश भर में होने वाली क्रांति विफल हुई थी.

देश भर में आंदोलन की चेतावनी

महेश पुजारी ने कहा कि गोविंद देव हनुमंत कथा के विषय से भटक गए. मंगल पांडे ने कारतूस पर लगी चर्बी हटाने का विरोध कर अपने ब्राह्मण धर्म का निर्वहन किया था. उन्होंने अपने धर्म ओर देश के लिए अपने प्राण भी न्यौछावर कर दिए. ऐसे महान क्रांतिकारी का अपमान असहनीय है. इसलिए महाकाल सेना गोविंद देव से देश के महान क्रांतिकारियों से माफी की मांग करती है. अगर वे माफी नहीं मांगते हैं, तो देश में आंदोलन किए जाएंगे और जरूरत पड़ी तो पुतले दहन करेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- मोटिवेशनल कोट्स से भरे 20 पन्नों में लिखा सुसाइड नोट! फिर निराश होकर आशा ने मौत को लगा लिया गले

Advertisement

इस बयान को लेकर फंसे कोषाध्यक्ष

महाकाल सेना के राष्ट्रीय प्रमुख और महाकाल मंदिर के महेश पुजारी ने बताया कि पिछले दिनों राजस्थान में गोविंद देव ने व्यासपीठ से हनुमंत कथा में शहीद मंगल पांडे पर टिप्पणी कर कहा कि मंगल पांडे के कारण देश भर में होने वाली क्रांति विफल हुई थी. उन्होंने कहा था कि यदि मंगल पांडे कारतूस का विरोध नहीं करते तो देश 1857 में ही आजाद हो जाता क्योंकि क्रांति की ऐसी भूमिका बनाई थी, जिससे एक साथ क्रांति शुरू होती और देश आजाद हो जाता.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- "मूर्ति लगेगी या मेरी अर्थी उठेगी"–अमित जोगी का प्रशासन को अल्टीमेटम, अजीत जोगी प्रतिमा प्रकरण गरमाया

Topics mentioned in this article