Ujjain News: पांच लाख के मॉडिफाइड साइलेंसर हमेशा के लिए हो गए 'खामोश', पुलिस का तगड़ा एक्शन 

Ujjain News: ट्रैफिक डीएसपी दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि इस बार 50 साइलेंसर जब्त किए गए, जिनकी कीमत करीब 5 लाख रुपये थी. इससे पहले दो बार में 12 और करीब 15 लाख के साइलेंसर नष्ट किए जा चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP News: उज्जैन पुलिस ने सोमवार को शहर में मॉडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ अनोखी कार्रवाई की. टॉवर चौक पर करीब 5 लाख रुपये कीमत के 50 मॉडिफाइड साइलेंसर और हूटर को रोड रोलर से रौंदकर नष्ट कर दिया गया. यह नज़ारा देखने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. पुलिस ने यह कार्रवाई डेढ़ साल में तीसरी बार की है.

दरअसल, शहर में युवा बुलेट और अन्य बाइकों में पटाखों जैसी आवाज़ निकालने वाले मॉडिफाई साइलेंसर लगवाने का चलन बढ़ गया है. ये न केवल ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं, बल्कि कई बार सड़क हादसों की वजह भी बनते हैं.

एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर पुलिस पिछले डेढ़ साल से लगातार ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत हाल ही में 50 बुलेट और बाइकों से करीब 5 लाख रुपये कीमत के साइलेंसर जब्त किए गए थे. सोमवार को इन्हें टॉवर चौक पर रोड रोलर से कुचलकर नष्ट किया गया.

तेज धमाके जैसी आवाज़ करते हैं मॉडिफाई साइलेंसर

एएसपी नीतेश भार्गव ने बताया कि इन मॉडिफाई साइलेंसरों से तेज धमाके जैसी आवाज़ निकलती है, जिससे झगड़े की स्थिति बनती है और चालकों का ध्यान भटकने से हादसों की आशंका बढ़ जाती है. इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए इन्हें सार्वजनिक रूप से नष्ट किया गया है. ट्रैफिक डीएसपी दिलीप सिंह परिहार और विक्रम सिंह कनपुरिया ने बताया कि इस बार 50 साइलेंसर जब्त किए गए, जिनकी कीमत करीब 5 लाख रुपये थी. इससे पहले भी 3 अप्रैल 2024 को करीब 12 लाख के 110 साइलेंसर और 20 अक्टूबर 2024 को करीब 15 लाख के साइलेंसर नष्ट किए गए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें...

रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी में जोरदार धमाका, हवा में उड़ी चिंगारियां, दहल गए यात्री, हाथ से छूट गया सामान   

पहाड़ों की रानी! जिंदगी यहां धीमी और खूबसूरत, और हां...यहां आने का एक ही नियम- जाने की जल्दी मत कीजिए

Advertisement

Bhind Dalit Murder: दलित की हत्या...एक थप्पड़ का बदला, उधारी की बात पर 'कौरवों' से विवाद, गांव सुलगने की कहानी

नेता जिसने किसान की हत्या कर फाड़ डाले बेटियों के कपड़े! पढ़िए... दबंगई के हैरान करने वाले किस्से

Topics mentioned in this article