₹1 की माचिस का विवाद : 11 दिन और 250 CCTV फुटेज खंगालने के बाद मिला सुराग; दो चाकूबाज गिरफ्तार

Dispute over matchstick : पुलिस की टीम ने जब 250 CCTV फुटेज खंगाल करके देखा तो वारदात का सुराग हाथ लगा. चाकूबाजी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पिता-पुत्र पर चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

MP Crime News In Hindi :  मध्य प्रदेश के उज्जैन पुलिस ने बुधवार को दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों को 11 दिन पहले पिता- पुत्र पर किए गए जानलेवा हमले के आरोप में पकड़ा है. खास बात यह है कि उनका सुराग करीब 250 सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर मिला है.

घटनानुसार, जबरन कॉलोनी निवासी विनोद शर्मा 7 जून की रात करीबन 10.30 बजे अपने पुत्र अभय शर्मा के साथ अपनी दुकान पर बैठे थे. इसी दौरान चार 4 अज्ञात बदमाशों ने माचिस नहीं देने की बात पर झगड़ा कर दोनों को चाकू मारकर घायल कर दिया था. वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए थे.

मामले में नीलगंगा पुलिस केस दर्ज कर 11 दिन मशक्कत की तो बदमाशों की पहचान नीलगंगा चौराहा निवासी विक्की तोमर उर्फ कल्लू पिता और शादाब खान के रूप में हुई. पुलिस ने दोनों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- PM Janman Yojana : इंतजार कब होगा खत्म? 2834 से अधिक आदिवासी परिवार अब भी देख रहे हैं पक्के मकान का सपना

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की हुई पहचान

पुलिस के मुताबिक फरियादी का बदमाशों से कोई परिचय नहीं था. इसलिए अज्ञात आरोपियों के भागने के संभावित रास्तों पर लगे करीब 250  सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो चारों हमलावरों कि पहचान हो पाई. मामले में विक्की और शादाब पकड़ा गए. उनके साथी अहमद नगर निवासी शहजाद और चिराग उर्फ यूडी को तलाश रहे है. आरोपी विक्की पर पूर्व में भी आधा दर्जन अपराध दर्ज है.

ये भी पढ़ें- 25 साल बाद 'लाल आतंक' से मोह भंग, नक्सली दंपतियों ने किया सरेंडर; जानें कौन हैं ये 13 लाख रुपये के इनामी

Advertisement