Ujjain Bulldozer Action: मध्यप्रदेश के उज्जैन में नगर निगम ने अवैध निर्माण के खिलाफ सोमवार सुबह बड़ी कार्रवाई की. निगम की टीम ने महाकाल मार्ग पर बिना अनुमति बनाए जा रहे तीन मंजिला होटल को ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा.
जानकारी के अनुसार, महाकाल मार्ग स्थित कोट मोहल्ला क्षेत्र में नूरजहां पति गुलाम मोहम्मद द्वारा भवन क्रमांक 97/7 ए पर बिना अनुमति जी प्लस 3 होटल का निर्माण किया जा रहा था. नगर निगम द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद निर्माणकर्ता ने कोर्ट से स्टे लेने का प्रयास किया, लेकिन स्थगन आदेश नहीं मिला. इसके बाद भी होटल का अवैध निर्माण कार्य जारी रखा गया. इस पर सोमवार सुबह करीब 7 बजे नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता मौके पर पहुंचा और बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. कार्रवाई के दौरान निर्माणकर्ता ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने हालात काबू में रखे. बलडोजर एक्शन के दौरान सहायक आयुक्त प्रवीण मुकाती, महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल, भवन अधिकारी दीपक शर्मा और रिमूवल गैंग प्रभारी मोनू थनवार मौजूद रहे.
नोटिस के बाद भी काम चालू
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि अवैध निर्माण करने वालों को लगातार नोटिस जारी किए गए थे. पहले निर्माणकर्ता ने कोर्ट में केस दायर करने की बात कही थी, लेकिन वहां से कोई स्थगन आदेश नहीं मिला. इसके बाद भी बिना अनुमति निर्माण कार्य जारी रखा गया. नोटिस के बाद भी निर्माण किया जा रहा था, इसके बाद निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा के निर्देश पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया.
तहसीलदार से SDM बने, सरकारी आदेश में सरकार विरोधी बातें लिखकर फंसे, देवास एसडीएम आनंद मालवीय कौंन?