भस्म आरती से पहले बाबा के भक्त को आया हार्ट अटैक, मंदिर में मौत, स्टेटस पर लिखा था- दिल तो महाकाल का

बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने गए 47 साल के सौरभ राज सोनी अचानक मंदिर परिसर में गिर पड़े, उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सौरभ हर सोमवार को भस्म आरती में शामिल होते थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने गए आए एक व्यापारी की मंदिर परिसर में हार्ट अटैक से मौत हो गई. खास बात यह रही है कि घटना से कुछ घंटे पहले ही व्यापारी ने बाबा महाकाल के लिए व्हाट्सएप पर एक स्टेटस लगाया था- दिल तो महाकाल का है, हम तो किरायेदार हैं.

जानकारी के अनुसार, देवास रोड स्थित पार्श्वनाथ सिटी निवासी 47 वर्षीय सौरभ राज सोनी फ्रीगंज में चाय की दुकान संचालित करते थे. वे बाबा महाकाल के अनन्य भक्त थे, हर सोमवार को वह भस्म आरती में शामिल होने के लिए मंदिर जाते थे. दीपावली पर सोमवार होने से वे देर रात मंदिर पहुंचे, जिससे तड़के होने वाली भस्म आरती में शामिल हो सकें. लेकिन, भस्म आरती होने से पहले रात करीब डेढ़ बजे वे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर के अनुसार, सौरभ की मौत हार्ट अटैक से हुई है. 

महाकाल के सच्चे भक्त थे 

दोस्त धर्मेंद्र पंड्या ने बताया कि सौरभ बाबा महाकाल के सच्चे भक्त थे. उन्होंने मौत से कुछ घंटे पहले ही अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा था- 'मिट्टी का शरीर है, सांसें सारी उधार हैं, दिल तो महाकाल का है, हम तो किरायेदार हैं'. धर्मेंद्र ने कहा कि दिवाली के त्योहार के बीच अचानक सौरभ की मौत ने सबको परेशान कर दिया है. घर में मातम छा गया है.  

ये भी पढ़ें: मासूम की हड्डियों से चिपक गई चमड़ी, कुपोषण की ऐसी मार कि रोने पर आवाज भी नहीं निकलती 

Advertisement

ये भी पढ़ें:  Diwali: 1.25 लाख दीपों से सजा बागेश्वर धाम, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने फोड़े पटाखे, कहा- 'फटने वाले लोगों से दूरी बनाएं'

ये भी पढ़ें: दिवाली की रात AQI 400 पार, सुबह भोपाल में घुटा दम, 10 बजे तक भी नहीं सुधरे हालात, कैसी है आपके शहर की हवा?

Advertisement

ये भी पढ़ें: नक्सलियों ने हथियार डाले, लोगों ने फोड़े बम, जलाए दीए, लाल आतंक से प्रभावित रहे इलाकों में मनी भयमुक्त दिवाली

ये भी पढ़ें: चलती कार की छत पर फोड़े पटाखे, खिड़की पर लेटकर बनाया स्काई शॉट का वीडियो