Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन (Ujjain) में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. ऐसी ही एक घटना गुरुवार की देर रात माधवनगर क्षेत्र में हुई. यहां चैकिंग के लिए रोकने पर तीन बदमाश आरक्षक को चाकू मारकर भाग गए. घायल आरक्षक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में SP प्रदीप शर्मा ने हमलावरों पर 30-30 हज़ार रुपए का ईनाम घोषित किया है.
ये है घटना
घटनानुसार माधव नगर थाने के आरक्षक अजय जाटव अपने साथी आरक्षक विक्रम सिंह बेस के साथ रात को फ्रीगंज में गश्त पर थे. इस दौरान एसएस अस्पताल की गली से निकलते हुए उन्हें तीन युवक बाइक पर दिखे. संदिग्ध दिखने पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो एक बदमाश ने अजय जाटव के पेट में चाकू मारकर साथियों के साथ भागा.
ये भी पढ़ें स्कूल के बाहर तलवार दिखाकर छात्राओं से छेड़खानी का रहे थे युवक, CCTV में कैद हुई करतूत
CCTV फुटेज से तलाश
हमले के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV खंगाले गए तो कुछ फोटोज में हमलावर भागते नजर आए. लेकिन आरोपियों की पहचान नहीं होने तक फुटेज सार्वजनिक करने से पुलिस बच रही है. मामले में SP शर्मा ने तीनों ने बदमाशों पर 30 -30 हज़ार रुपए का ईनाम घोषित कर उनका पता लगाकर पकड़ने के लिए पांच टीम बनाई है.
ये भी पढ़ें बैंक में 22 कैरेट सोना गिरवी रखा, लॉकर से निकला तो चांदी में बदल गया, पूरा मामला उड़ा देगा आपके होश