कार के साथ बहे युवक को ग्रामीणों ने बचाया, नशे में पार कर रहा था पुलिया, रोकने के बाद भी नहीं माना 

MP News: पुल-पुलिया उफान पर होने के बाद भी लोग जान को जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं. उज्जैन में भी ऐसा ही हुआ और एक कार नाले में बह गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में जलमग्न पुलिया पार कर रहा शराबी कार के साथ बह गया. हालांकि ग्रामीणों ने उसे बचा लिया, लेकिन घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया.

जिले और समीप के क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर होने से रास्ते बंद हैं. खाचरोद के ग्राम नन्दयासी में बागेड़ी नदी की पुलिया भी जलमग्न है. इसके बावजूद भी गुरूवार को शराब के नशे में एक युवक ने कार से पुलिया पार करने का प्रयास किया.

ग्रामीणों ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना और कुछ ही मिनट में कार नाले में बहने लगी और झाड़ियों में फंस गई. ग्रामीणों ने घटना का वीडियो बनाने के साथ युवक को बचा लिया.

अलर्ट के बाद भी जान जोखिम में

लगातार बारिश के कारण पुल-पुलिया के डूबने के कारण प्रशासन ने अलर्ट घोषित कर पुलिस तैनात कर रखी है. इसके बाद भी कुछ लोग अपनी जान के साथ खिलवाड़ करते हैं. खाचरोद में दो दिन में इस तरह के तीन मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि ग्रामीणों की सजगता से जनहानि नहीं हुई, लेकिन लोग शायद अब भी मानने को तैयार नहीं है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें यहां बच्चों की थाली में पौष्टिक आहार के नाम पर परोसा गया नमक–भात, हंगामे के बाद संस्पेंड किए गए अधीक्षक

ये भी पढ़ें स्कूल के चपरासी की दबंगई, नाबालिग छात्रा से हर माह 300 रुपये में लगवाता था झाड़ू, खुलासा होते ही जांच शुरू

Advertisement

Topics mentioned in this article