MP News: सड़क पर खुले पड़े चैंबर में गिरा बुजुर्ग, डरा देगा CCTV फुटेज

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार को देर रात नगर निगम की लापरवाही से एक वृद्ध की जान पर बन आई. यहां बारिश के दौरान लाइट गुल होने से बुजुर्ग खुले पड़े चैंबर में गिर गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार को देर रात नगर निगम की लापरवाही से एक वृद्ध की जान पर बन आई. यहां बारिश के दौरान लाइट गुल होने से बुजुर्ग खुले पड़े चैंबर में गिर गया. हालांकि परिजनों द्वारा गिरते हुए देखने पर उन्हें अस्पताल ले जाकर बचा लिया गया. शनिवार को घटना का सीसीटीवी फूटेज सामने आया है.

दरअसल, शुक्रवार रात मावठा गिरने से शहर में लाइट गुल हो गई थी. इसी दौरान गोंसा दरवाजा निवासी बोहरा समाज के व्यवसाई शब्बीर भाई कापड़ीवाला क्षेत्र में ही एक परिचित के घर मिलने के बाद वापस लौट रहे थे. इसी दौरान दोस्त के घर से नीचे उतर सड़क पर पहुंचे ही थे कि उनका पैर फर्शी पर पड़ा और वे करीब 6 फ़ीट गहरे खुले गड्ढे में जा गिरे. हालांकि परिजनों द्वारा उन्हें गड्ढे में गिरते देख लिया गया और उन्हें गड्ढे से निकालने के बाद अस्पताल पहुंचाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी मिल गई. बुजुर्ग के गिरने की घटना का शनिवार को सीसीटीवी फुटेज सामने आया जो डरा देने वाला है.

Advertisement

Advertisement

समाज में आक्रोश 

घटना के बाद बोहरा समाज में आक्रोश है. रहवासियो ने बताया कि बीते सात माह से गड्डा खुला पड़ा हुआ है. नगर निगम में कई बार इसकी शिकायत की गई है. यहां के लोग सीएम सीएम हेल्पलाइन में भी कॉल कर कर चुके हैं. बावजूद नगर निगम ने ध्यान नहीं दिया, नतीजतन आज तक गड्ढा नहीं भरा गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- कविता लिखी और हो गई कार्रवाई! मासूम के लिखे शब्दों पर सीएम यादव का एक्शन, अब होगा ये...

Topics mentioned in this article