विज्ञापन

Dhar: कविता लिखी और हो गई कार्रवाई! मासूम के लिखे शब्दों पर सीएम ने दिए अवैध कॉम्प्लेक्स को तोड़ने के आदेश

Action taken on Poem: एक मासूम का वीडियो इन दिनों सोश्यल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कविता के जरिए मासूम बच्ची मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को संबोधित करते हुए अपनी परेशानी बता रही है. इसपर सीएम ने संज्ञान लिया और पूरे मामले को लेकर कार्रवाई के आदेश दिए. 

Dhar: कविता लिखी और हो गई कार्रवाई! मासूम के लिखे शब्दों पर सीएम ने दिए अवैध कॉम्प्लेक्स को तोड़ने के आदेश
अवैध भवन को तोड़ने के लिए सीएम मोहन यादव ने जारी किए आदेश

MP Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. पूरा मामला पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर इंडोरामा का है. इंडोरामा कंपनी के पास की गली में अवैध रूप से बने विश्व मंगल परिसर को तोड़े जाने का नोटिस नगर पालिका पीथमपुर ने जारी किया है. इस परिसर के दुकानदारों और रहने वालों को 24 घंटे में खाली करने का नोटिस दिया गया है, ताकि वे जगह खाली कर दें. मामले में मासूम बच्ची के कविता वायरल होने के बाद सीएम मोहन यादव ने खुद इसमें आदेश जारी किया.

भवन तोड़ने के लिए जारी हुआ आदेश

भवन तोड़ने के लिए जारी हुआ आदेश

क्यों दिया सीएम ने आदेश

बताया जा रहा है कि वार्ड नं 27 टाकीज वाली गली मंडलावदा में भवन स्वामी मलखान मोरी के स्वामित्व में पांच मंजिला विश्वमंगल काम्पलेक्स बनाया गया है. इस भवन को बनाने की अनुमति नहीं ली गई है. नगर पालिका ने अवैध बताते हुए एमपी नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 107 (0) अनार्गत कार्रावाई करते हुए तोड़ने का आदेश जारी किया है.

क्यों तोड़ने की उठी मांग

पिछले कई सालों से पानी टपकने की वजह से यह बिल्डिंग गल रही है. इसमें कंपनी में काम करने वाले करीब 400 मजदूर रहते हैं और पानी टपकने की वजह से यह बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है. इस बिल्डिंग में रहने वाले एक बच्चे ने एक कविता सुनाकर मुख्यमंत्री से अपील की थी. इस बिल्डिंग को गिराया जाए, क्योंकि इसकी 5 मंजिलें अवैध बनी हुई है. वायरल वीडियो मुख्यमंत्री तक भी पहुंचा ओर भोपाल से फरमान भी आ गया है.

तंज और कविता के जरिए बच्चे ने सीएम को सुनाई थी अपनी फरियाद

कुछ महीने पहले वायरल हुए बच्चे की कविता के वीडियो में बच्चे ने कहा था कि झूठ ने झूठ से कहा कि सच बोलो, झूठ ने झूठ से कहा कि सच बोलो, घर में झूठ की मंडी है. वीडियो में कई बार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को संबोधित कर अपनी परेशानी को लेकर गुहार लगाई थी और प्रशासनिक व्यवस्था पर तीखे तंज किये थे. उसका यह वीडियो जमकर वायरल हुआ और मुख्यमंत्री ने भी इस बिल्डिंग को तोड़े जाने के आदेश दिए थे.

ये भी पढ़ें :- CG News: छुट्टी के दिन दुष्कर्म पीड़िता के लिए खुली स्पेशल कोर्ट, जानिए क्या आदेश हुआ?

नगर पालिका ने लिया क्विक एक्शन

नगर पालिका पीथमपुर के सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने एक आदेश जारी कर अगले 24 घंटे में विश्व मंगल कॉम्प्लेक्स में रहने वाले सभी किरायेदार दुकानदारों को सूचित किया. इसमें उन्होंने कहा है कि आदेश जारी होने की दिनांक से 24 घंटे में भवन को खाली कर दें. तोड़फोड़ की स्थिति में भवन हटाने ढहाने की कार्रवाई के दौरान जान-माल की हानि होने पर रहवासी खुद जिम्मेदार व जबाबदार होगे.

ये भी पढ़ें :- Atal Bihari Vajpayee Jayanti: ग्वालियर गौरव दिवस में तबला वादन का आयोजन, सीएम मोहन रहेंगे मौजूद, ये कलाकार देंगे प्रस्तुति

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close