Madhya Pradesh Crime News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. शुक्रवार की रात को फिर बदमाशों ने बाहरी श्रद्धालुओं को परेशान किया और मना करने पर 6 युवकों को चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. नलिया बाखल में हुई इस वारदात से पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया है. घटना में शामिल एक युवक को पकड़कर पुलिस ने उसका जुलूस निकाला.
ये है मामला
दरअसल नलिया बाखल चौराहा पर महाकाल (Mahakal)के दर्शन करने जा रहे बाहरी श्रद्धालुओं को विशेष समुदाय के कुछ युवक बेवजह परेशान कर रहे थे. इस पर वहां खड़े क्षेत्र के विशाल प्रजापत और इंदौर गेट के ऋतिक यादव ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इसी बात पर विवाद कर बदमाशों ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया. यह देख दोनों के दोस्त अमन, पिंटू, गौरव ठाकुर व एक अन्य बीच बचाव करने पहुंचे तो बदमाशो ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया गया. छह लोगों के घायल होने पर क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी ओपी मिस्रा पुलिस बल के साथ भी अस्पताल पहुंचे और घायलों के बयान दर्ज किए. पुलिस ने पकड़ कर उसका जुलुस निकाला.
श्रद्धालुओं के दुर्व्यवहार से जुड़ा है मामला
CSP ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि मामला बाहर से आए श्रद्धालुओं के दुर्व्यवहार से जुड़ा होना सामने आया है. घटना स्थल के CCTV फुटेज आगे देखकर आरोपियों का पता लगाया जा रहा है. वहीं एक आरोपी शिकारी गली निवासी अमन बकरी का नाम सामने आया था. जिसे पुलिस ने खोज निकाला. मामले में और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.
5 दिन पहले काल भैरव पर घटना
बता दें कि 1 अप्रैल को काल भैरव मंदिर पर प्रसाद नहीं लेने की बात पर फूल प्रसाद बेचने वाले राजा भाटी और उसके साथियों ने मुंबई निवासी सुप्रीम कोर्ट के वकील और उनके परिवार के साथ मारपीट की थी. हालांकि मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनाई 40 दुकान तोड़ दी थी.
ये भी पढ़ें Shri Mahakal Mahalok: महाकाल लोक में तीसरी बार लगेगी सप्तऋषि की मूर्ति, भ्रष्टाचार के भी लगे हैं आरोप