Ujjain Crime News: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में पहली बार बदमाश पासवर्ड से एटीएम खोल कर 22 लाख रुपये ले उड़े हैं. बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे पर पेंट कर वारदात की थी. खास बात यह है कि सात दिन पहले हुई इस सनसनीखेज घटना की बैंक ने रविवार रात शिकायत की. पुलिस अब मामले में जांच में जुट गई.
ट्राली सहित क़रीब 22 लाख रुपये ले गए.
शहर से 74 किमी दूर खाचरौद में थाने से महज 500 मीटर दूर स्टेशन रोड पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर 29 जुलाई की रात चोरों ने धावा बोला था. चोरों ने एटीएम मशीन में कोई तोड़फोड़ नहीं कि बल्की पासवर्ड डालकर मशीन खोली और मात्र 10 मिनट में ट्राली सहित क़रीब 22 लाख रुपये ले गए.
कैमरे को काला रंगकर वारदात की
चोरों का एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में चेहरा न आ जाए, इसलिए कैमरे को काला रंगकर वारदात की. महत्वपूर्ण बात यह है कि बैंक को घटना का अगले दिन ही पता चल गया था, लेकिन उन्होंने एटीएम की शटर लगाकर बंद कर दिया. मामले को लेकर रविवार रात बैंक मैनेजर नीलकमल ने थाने में आवेदन देकर शिकायत की तो पुलिस को घटना का पता चला.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : गरीबों का राशन डकारने वालों पर हुई बड़ी कार्रवाई, सुकमा में नप गए सरपंच-सचिव समेत ये सब...
जिले में पहली वारदात
मामले में एएसपी नीतेश भार्गव ने बताया कि घटना 28-29 जुलाई की रात्रि की बताई जा रही है. बैंक कर्मियों ने रुपये जमा करने वाली मशीन से कैश ट्राली निकाली तो मशीन से ट्राली कैश सहित गायब थी. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो पता चला दिन पहले वारदात हुई थी. मामले में केस दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है, जल्द ही केस सॉल्व कर खुलासा कर देंगे. बता दें, उज्जैन में पहली बार इस तरह की वारदात हुई है.
ये भी पढ़ें- संसद में दिखा 'मामा' शिवराज का रौद्र रूप, जानें-कांग्रेस पार्टी को क्यों कहा, 'मुझे छेड़ोगे तो छोडूंगा नहीं'