मध्यप्रदेश के उज्जैन में गुरुवार सुबह एक नाबालिग पर बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया. आरोपी ने गाली देने से मना करने पर किशोर को तीन बार चाकू मारे. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी बदमाश की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जंसापूरा का रहने वाला 14 साल का उस्मान पिता मोहम्मद हुसैन गुरुवार सुबह होटल पर काम के लिए जा रहा था. इस दौरान केडी गेट पर पल्सर बाइक पर सवार बदमाश यासीन वहां पहुंचा. उसने उस्मान को देखते ही गाली-गलौज देना शुरू कर दिया. उस्मान ने गाली देने से मना किया तो वह भड़क गया. इस बात पर दोनों में विवाद शुरू हो गया, इसी बीच यासीन ने अपनी जेब से चाकू निकाला और उस्मान के पैर पर तीन बार घोप दिया. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने घायल उस्मान को चरक अस्पताल में भर्ती कराया.
बदमाश पर केस दर्ज
वारदात की सूचना पर जीवाजीगंज पुलिस अस्पताल पहुंची और उस्मान से घटना की जानकारी लेकर आरोपी बदमाश यासीन के खिलाफ केस दर्ज किया. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पहले से विवाद चला रहा था. पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.