Ujain Crime News: गाली देने से मना किया तो बदमाश ने नाबालिग के घोंपा चाकू, लगातार किए तीन वार 

उज्जैन में एक नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया गया. केडी गेट इलाके में बदमाश ने किशोर के पैर पर तीन बार चाकू मारा और फरार हो गया. घायल को चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जीवाजीगंज पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्यप्रदेश के उज्जैन में गुरुवार सुबह एक नाबालिग पर बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया. आरोपी ने गाली देने से मना करने पर किशोर को तीन बार चाकू मारे. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी बदमाश की तलाश शुरू कर दी है. 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जंसापूरा का रहने वाला 14 साल का उस्मान पिता मोहम्मद हुसैन गुरुवार सुबह होटल पर काम के लिए जा रहा था. इस दौरान केडी गेट पर पल्सर बाइक पर सवार बदमाश यासीन वहां पहुंचा. उसने उस्मान को देखते ही गाली-गलौज देना शुरू कर दिया. उस्मान ने गाली देने से मना किया तो वह भड़क गया. इस बात पर दोनों में विवाद शुरू हो गया, इसी बीच यासीन ने अपनी जेब से चाकू निकाला और उस्मान के पैर पर तीन बार घोप दिया.  वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने घायल उस्मान को चरक अस्पताल में भर्ती कराया. 

कागज के टुकड़े से हत्या का खुलासा, स्निफर डॉग पहुंचा 'बादाम' के ठिकाने, 50 बीघा जमीन के लिए बुजुर्ग का भतीजे-नाती ने काटा था गला

बदमाश पर केस दर्ज

वारदात की सूचना पर जीवाजीगंज पुलिस अस्पताल पहुंची और उस्मान से घटना की जानकारी लेकर आरोपी बदमाश यासीन के खिलाफ केस दर्ज किया. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पहले से विवाद चला रहा था. पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

स्ट्रीट डॉग पर 'सुप्रीम' सुनवाई के बीच उज्जैन में पागल कुत्ते ने 40 लोगों को काटा, पकड़े जाने के कुछ देर बाद मौत

काले हिरण... जिन्हें पूजता है बिश्नोई समाज, उनका सागर में शिकार, डॉ. खान समेत तीन जेल में, पर खुलासा नहीं, जानें मामला

Advertisement