उज्जैन: महाकाल की नगरी पहुंचे सीएम योगी, गर्भग्रह में की पूजा अर्चना

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज इंदौर और उज्जैन के दौरे पर हैं. सीएम योगी ने बाबा महाकाल के दर पर हाजिरी लगाई और भर्तृहरि गुफा पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सीएम योगी बाबा महाकाल के दर्शन कर अभिषेक किया.
उज्जैन:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार दोपहर 12:30 बजे बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने बाबा महाकाल के दर्शन कर पंचामृत से अभिषेक किया. महाकाल के दर्शन करने के बाद सीएम भर्तृहरि गुफा में गुरू गोरक्षनाथ, राजा भर्तृहरि और गोपीचंद महाराज की तपस्या स्थली के दर्शन करने के लिए रवाना हो गए. 

महाकाल के दर्शन करने पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ

दरअसल, सीएम योगी बुधवार को इंदौर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दोपहर 12.35 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पहुचें, जहां भाजपा नेता और संतों ने उनका स्वागत किया. हेलीपेड से सीएम योगी पहले महाकाल मंदिर पहुंचे. उन्होंने यहां गर्भगृह में गाय के दूध, घी, फल के रस और पंचामृत से बाबा महाकाल का अभिषेक किया और रुद्राक्ष की माला बिल्व पत्र मखाने की माला चंदन केसर इत्र आदि अर्पित किए. महाकाल मंदिर में दर्शन करने के बाद सीएम योगी भर्तृहरि गुफा पहुंचे.  यहां गुरू गोरक्षनाथ, राजा भर्तृहरि और गोपीचंद महाराज की तपस्या स्थली के दर्शन कर गोशाला में गौ माता की सेवा की फिर हेलीपैड से इंदौर के लिए रवाना हो गए.

Advertisement

ये भी पढ़े: जबलपुर : चुटका परमाणु संयंत्र का विरोध, नर्मदा को बचाने के लिए संगठन ने चलाया जागरुकता अभियान

Advertisement

भर्तृहरि गुफा में गौ सेवा

महंत रामनाथ महाराज ने बताया कि सीएम योगी अखिल भारतीय बारह पंथ नाथ संप्रदाय के अध्यक्ष भी हैं. इसलिए उन्हें उज्जैन आने का न्योता दिया था. यही वजह है कि योगी बुधवार को उज्जैन आए. भर्तृहरि गुफा में परंपरा अनुसार 101 बटुकों के मंत्रोच्चार के बीच रुद्राक्ष और मोतियों की मालाएं से स्वागत कर पीतल का त्रिशूल भेंट किया.

Advertisement

सात साल बाद बाबा के दर्शन 

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ साल 2016 में उज्जैन पहुंचे थे और बाबा महाकाल की पूजा की थी और भर्तृहरि गुफा
पर रुके थे, लेकिन उस समय वह मुख्यमंत्री नहीं थे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी पहली बार उज्जैन आए और महाकाल के दर्शन किए. जेड सुरक्षा होने के कारण उनके आगमन को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां कल ही महाकाल मंदिर और भर्तृहरि गुफा पहुंच गई थीं.

ये भी पढ़े: मध्यप्रदेश: जातियों के सहारे वोट की फसल काटने में जुटी पार्टियां,जानिए कौन क्या कर रहा है?

Topics mentioned in this article