कावड़ यात्रा का खर्च उठाएगी सरकार... उज्जैन में CM मोहन यादव ने "बोल बम" का जयकारा लगाकर शुरू की यात्रा 

MP News: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने "बोल बम" का जयकारा लगाकर कावड़ यात्रा की शुरूआत की. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Kawad Yatra CM Mohan Yadav: सावन मास लगते ही कावड़ यात्रा का दौर शुरू हो गया है.  इसी के चलते मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार को सीएम डॉ मोहन यादव पहुंचे और इंदौर रोड पर समर्पण ग्रुप की कावड़ यात्रा में शामिल हुए, यहां बोल बम का जयकारा लगाकर वह कुछ दूर कावड़ लेकर पैदल चले. इसके बाद बड़ी संख्या में कावड़िए महाकाल मंदिर पहुंचे और बाबा को जल अर्पित किया.

सीएम यादव ने यह भी कहा प्रदेश में निकलने वाली कावड़ यात्राओं का खर्च सरकार उठाएगी और कावड़ियों को कोई तकलीफ नहीं होने दी जाएगी.

Advertisement

CM ने बढ़ाया कावड़ियों का हौसला 

श्रावण मास में देश भर में कावड़ यात्रा निकलती है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पहली कावड़ यात्रा निकली. अग्नि अखाड़े के महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी महाराज के नेतृत्व में इंदौर रोड स्थित शनि मंदिर से कावड़ यात्रा शुरू हुई. यहां सीएम यादव ने कावड़ यात्रा का महत्व बताकर कावड़ की पूजन के बाद यात्रा का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम बोल बम का जयकारा लगाते हुए कुछ दूर तक कंधे पर कावड़ लेकर पैदल चले ओर कावड़ियों का हौसला बढ़ाया.

Advertisement

इसके बाद यात्रा में शामिल हजारों महिला, पुरुष, बच्चे और वृद्ध कावड़ लेकर विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और बाबा को जल अर्पित किया.

Advertisement

कावड़ यात्रा का खर्च उठाएगी सरकार

कावड़ यात्रा शुरू करते हुए सीएम यादव ने कहा कि हमारे देश में कई प्रकार की संस्कृति है  जो शिक्षा देती है जल के माध्यम से कोई देश संकल्प नहीं लेता लेकिन भारत एक मात्र देश है जहां जल लेकर संकल्प लिया जाता है. जल का महत्व वैज्ञानिक भी जानते हैं.  यहां महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी के नेतृत्व में 11 वर्ष पूर्व कावड़ यात्रा शुरू की गई थी.

ये भी पढ़ें 

हर गांव का जल विकास के लिए 

यात्रा शुभारंभ पर उत्तम स्वामी व कावड़िया ने कहा कि कावड़ यात्री ये जल  किसी नदी से नहीं लाए ये जल गांव के कुएं, तालाब,बावड़ी से लाया गया है. सभी कावड़ यात्री गांव, शहर, प्रदेश, देश के विकास और समृद्धि की कामना लिए आए हैं. मुख्यमंत्री, राम भागवत, ओम जैन, तपन भौमिक के साथ मिलकर व हम सभी ने इसकी 11 साल पूर्व इस कावड़ यात्रा की शुरुआत की थी जो आज भव्य रूप ले चुकी  है. 

ये भी पढ़ें सावन का पहला दिन आज, उज्जैन में  बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

Topics mentioned in this article