Content Credit- Ambu Sharma
सावन में हरे रंग का क्या है महत्व? जानें यहां
सावन का महीना शुरू हो गया है. भगवान शिव को सावन का महीना अति प्रिय है.
इस माह में भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा करना अत्यंत फलदायी माना जाता है.
सावन में हरे रंग का भी विशेष महत्व होता है.इस महीने में महिलाएं खासतौर से हरे के कपड़े और चूड़ियां पहनती हैं.
तो आइए जानते हैं कि सावन में हरा रंग पहनना क्यों शुभ माना जाता है?
सावन महीने में मौसम काफी खुशनुमा रहता है. हर तरफ हरियाली ही नजर आती है.
भोलेनाथ को हरा रंग और प्रकृति दोनों से प्रेम है.
ऐसे में सावन माह में हरा रंग पहनने से महादेव प्रसन्न होते हैं और मां पार्वती की भी कृपा प्राप्त होती है.
इसके अलावा हरे रंग को प्रेम और खुशी का प्रतीक माना जाता है.
और कहानियाँ देखें
यहां स्थित है पांच हजार साल पुराना अद्भूत मंदिर, जानें शिवलिंग के रहस्य
Click Here