Army Truck Fire Ujjain: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन रेलवे स्टेशन (Ujjain Railway Station) पर रविवार सुबह आर्मी की स्पेशल मालगाड़ी में लोड आर्मी के ट्रक में आग लगने से हड़कंप मच गया. मौके पर तैनात आरपीएफ ने तत्परता से आग पर पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा नुकसान नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया.
मालगाड़ी में लोड आर्मी ट्रक में आग लगी
दरअसल, आर्मी स्पेशल मालगाड़ी में भोपाल से जोधपुर सेना के जवान और आर्मी के करीब एक दर्जन आर्मी के लोडेड ट्रकों में सामान ले जाया जा रहा था. यह मालगाड़ी रविवार सुबह 8.48 बजे जैसे ही उज्जैन स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 पहुंची एक ट्रक में आग लग गई.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
आगजनी की सूचना जैसे ही मौके पर मौजूद आरपीएफ टीम को मिली, उन्होंने सक्रियता दिखाते हुए आग बुझाना शुरू कर दिया. करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया.
Ujjain Army Truck Fire: आर्मी के स्पेशल मालगाड़ी में लोड ट्रक में लगी आग को बुझाती आरपीएफ टीम.
आगजनी की होगी जांच
आरपीएफ टीआई नरेंद्र यादव ने बताया कि भोपाल से जोधपुर जा रही आर्मी स्पेशल मालगाड़ी में लोड ट्रक में संभावित टेक्निकल त्रुटि के कारण आग लगी थी. आगजनी से 2 नम्बर लाइन की ओ एसी टूट गई. हालांकि जान माल का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. घटना की सूचना अधिकारियों को दे दिए गए है. संभवत टीम जांच के लिए आएगी.
ये भी पढ़े: 'पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाए...' मात्र 200 रुपये में गरीब महिला बनीं करोड़पति, 8 हीरे लगे हाथ
ये भी पढ़े: Raids: जांजगीर में EOW की दबिश, लिपिक जयचंद कोसले के घर पहुंची 12 सदस्यीय टीम, पूछताछ और जांच जारी