क्रिकेट बॉल को लेकर बढ़ा विवाद, पत्थरबाजी से लेकर जान से मारने की धमकियों तक पहुंचा मामला; थाने पर हंगामा

Sagar Hindi News: क्रिकेट बॉल को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. नौबत पत्थरबाजी तक जा पहुंची और जान से मारने की धमकी भी दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस को शिकायत देने पहुंचे पीड़ित पक्ष के लोग.

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के सागर जिले के मकरोनिया क्षेत्र में क्रिकेट की बॉल एक घर में जाने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. घटना में एक ही समाज के करीब 45 से 50 लोगों ने पीड़ित काशीराम दुबे के घर पर पत्थरबाजी कर दी. खास बात यह रही कि घटना के दौरान पुलिस मौके पर मौजूद रही, फिर भी हमलावरों को रोकने में नाकाम रही और वे पीड़ित को खुलेआम जान से मारने की धमकी देते रहे.

घटना को लेकर दूसरे पक्ष में भारी आक्रोश है. इसको लेकर गुरुवार को सैकड़ों लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

Advertisement

पहले भी कर चुके हैं हमला

ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी दिनकर तिवारी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने हमलावरों के दबाव में आकर पीड़ित के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया. काफी देर तक निवेदन करने के बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज की. तिवारी ने यह भी आरोप लगाया कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कुछ लोग संख्याबल के आधार पर कमजोर वर्गों के लोगों के साथ अन्याय कर चुके हैं.

Advertisement

ये है विवाद की जड़

पीड़िता महिला ने मीडिया से बातचीत में बताया कि विवाद की जड़ दरअसल क्षेत्र के शिव मंदिर को लेकर है. उनका आरोप है कि दूसरे पक्ष द्वारा लगातार दुबे परिवार पर मंदिर हटाने का दबाव बनाया जा रहा है, ताकि उसकी जगह दूसरे धार्मिक स्थल का निर्माण किया जा सके.

Advertisement

इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिन्हा ने निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. फिलहाल क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में है.

ये भी पढ़ें- Girls College में पॉलटिकल साइंस की जगह थमाया ह्यूमन राइट्स का पेपर, छात्राओं ने किया बायकॉट