Kanwar Yatra: कुबेरेश्वर धाम में तीन और श्रद्धालुओं की मौत, भगदड़ में मरने वाली महिलाओं की भी हुई पहचान

Sehore News: सीहोर के कुबरेश्वर धाम में कावड़ यात्रा के दौरान तीन और श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जिससे दो दिन में मरने वालों की संख्या 5 हो गई है. मृतकों की पहचान चतुर सिंह (50) और ईश्वर सिंह (65) के रूप में हुई है, जो गुजरात और हरियाणा से आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Sehore Hindi News: सीहोर के कुबरेश्वर धाम में बुधवार को एक और दर्दनाक घटना हो गई, जहां कावड़ यात्रा में शामिल होने आए 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. उससे पहले मंगलवार को भी ऐसी ही घटना घटी थी. इसमें दो महिलाओं की जान गई थी. दो दिन में 5 श्रद्धालुओं की मौत ने सवाल खड़े कर दिए हैं. जिला प्रशासन ने बताया कि कांवड़ यात्रा में शामिल दो श्रद्धालुओं का अलग-अलग स्थान तबीयत खराब हो गई. उन्हें तत्काल एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय ले गए, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया. तीनों के शव जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिए हैं.

बुधवार को मरने वालों में चतुर सिंह (50) शामिल हैं, जो गुजरात के पांचवल के रहने वाले थे. वहीं, दूसरे ईश्वर सिंह (65) की मौत हुई है. वह हरियाणा के रोहतक में रहते थे. तीसरे छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाले दिलीप पिता सत्तू नंद (57) की मौत हो गई. चतुर सिंह की दोपहर 12 बजे और ईश्वर सिंह की शाम 4 बजे तबीयत खराब हुई थी.

Advertisement

दो महिलाओं की भी गई थी जान 

कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार को दो महिलाओं की मौत भगदड़ की वजह से हुई थी, उनकी बुधवार को पहचान हो गई है. एक महिला जसवंती बेन पति चंदू भाई (56) हैं, जो गुजरात के राजकोट की रहने वाली थीं. वहीं, दूसरी महिला का नाम संगीता गुप्ता पति मनोज गुप्ता (48) है. वह यूपी के फिरोजाबाद से आई थीं.

Advertisement

गर्मी और उमस के कारण श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ी

गर्मी और उमस होने के साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने की वजह से भी स्वास्थ्य खराब हो रहा है. कई महिला श्रद्धालुओं को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

बता दें कि 6 अगस्त को आयोजित होने वाली कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं. श्रद्धालु बड़ी संख्या में सीवन नदी तट से कावड़ में जल भरकर 11 किमी पैदल चलकर कुबेरेश्वर धाम जाएंगे. इंदौर भोपाल हाईवे पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कावड़ लेकर चल रहे हैं. वहीं लोगों की भीड़ से कुबेरेश्वर धाम में पंडाल भरे हुए हैं. सीहोर नगर की होटल, लॉज, धर्म शालाएं भर चुकी है.