Rape Case in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हफ्ते भर में दो नाबालिगों के साथ बलात्कार (Rape) के दो जघन्य मामले सामने आए हैं, एक में आरोपी कुख्यात डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग का सदस्य है तो दूसरे मामले में कोचिंग जा रही छात्रा के साथ आरोपियों ने कथित तौर पर बलात्कार किया और फिर उसे पुलिया से 30 फीच नीचे फेंक दिया. डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग के सदस्यों ने कट्टा अड़ाकर, मां-बाप के सामने नाबालिग बच्ची के साथ गैंग रेप किया. मजदूर मां-बाप इतने डरे सहमे थे कि अगले दिन थाने में शिकायत दर्ज कराई.
इस बारे में पुलिस का क्या कहना है?
ग्वालियर के एडिशनल एसपी (Additional SP of Gwalior) ऋषिकेश मीणा का कहना है कि जैसे ही पीड़िता अपने परिवार के साथ थाने पहुंची. उसकी शिकायत पर तकाल अज्ञात बदमाशों के खिलाफ संगीन धाराओ में केस दर्ज किया गया और बदमाशों की शिनाख्त के लिए विशेष टीम बनाई गई. कुछ आइडेंटिफाई हुए है जिनमे से एक संदेही को हिरासत में लिया गया.
इन घटनाओं ने एक बार फिर MP में महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाये हैं
एनसीआरबी के आंकड़े कहते हैं कि राज्य में 2022 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 32765 मामले दर्ज किए गए, जबकि 2021 में 30673 मामले दर्ज हुए थे, यानी साल भर में 2092 अपराध बढ़े. बलात्कार के मामले मध्यप्रदेश देश में तीसरे नंबर पर है. 2022 में मध्य प्रदेश में 3,046 महिलाओं के साथ बलात्कार के मामले दर्ज किए गए. नाबालिगों से बलात्कार के मामले में भी मध्यप्रदेश देश में तीसरे नंबर पर है. राज्य में 2022 में POCSO संबंधित धाराओं के तहत कुल 5951 मामले दर्ज किए गए. इनमें से 3,653 मामले बलात्कार के है. 2,233 मामले यौन उत्पीड़न के और 42 मामले उत्पीड़न से संबंधित थे.
शिवराज सरकार में हर सरकारी आयोजन से पहले कन्या पूजन जैसे प्रतीक थे, अब नहीं है लेकिन ना तो उस वक्त महिलाओं के प्रति अपराध में कमी आई, ना अब, बस भाषणों में वो भांजे-भांजी बने रहे. हकीकत में वीआईपी सुरक्षा में लगी पुलिस आम जनता की सुरक्षा में लग जाए तो शायद ऐसे मामले कम हों.
यह भी पढ़ें : ग्वालियर में नाबालिग से 'निर्भया' जैसा कांड, गैंगरेप के बाद फेंका, अब हालत गंभीर