MP में दो महिला अधिकारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

मध्य प्रदेश लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को दो सरकारी महिला अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. पहला मामला सिवनी जिले का है, जबकि दूसरा मामला उज्जैन जिले का है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मध्य प्रदेश लोकायुक्त की टीम ने प्रदेश में दो अलग-अलग मामलों में रिश्वत लेते हुए दो महिला अधिकारियों को गिरफ्तार किया है.

Two government women officers arrested while taking bribe: मध्य प्रदेश के सिवनी (Seoni) और उज्जैन (Ujjain) जिलों में मंगलवार को दो महिला सरकारी कर्मचारियों (Two women officers arrested) को अलग-अलग मामलों में कथित तौर पर रिश्वत (Arrested while taking bribe) लेते हुए पकड़ा गया. जिनमें उज्जैन के आलोट से एक महिला पटवारी (Woman Patwari Arrested) को जमीन का मालिकाना हक बदलने के लिए कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया. जबकि दूसरा मामला सिवनी जिले का है, जहां बीज निरीक्षक अधिकारी (Woman Seed Inspector Arrested) ने बीज का प्रमाणीकरण जारी करने के लिए व्यापारी से कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया.

बीज निरीक्षक ने प्रमाणीकरण के लिए मांगे पैसे

इस मामले में एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए मंगलवार को बताया कि लोकायुक्त की विशेष पुलिस स्थापना (SPE) की एक टीम ने बीज निरीक्षक तृष्णा चौहान को सिवनी स्थित उनके कार्यालय में एक व्यापारी से कथित तौर पर 20,000 रुपये लेते हुए पकड़ा. उन्होंने बताया कि व्यापारी शिवनाथ चंद्रवंशी ने शिकायत की थी कि निरीक्षक ने बीज का प्रमाणीकरण जारी करने के लिए प्रति क्विंटल 30 हजार रुपये मांगे थे. लोकायुक्त एसपीई अधिकारी स्वप्निल दास ने कहा कि शिकायत दर्ज करने के बाद अधिकारी के खिलाफ जाल बिछाया गया और चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें - MP News: शिवपुरी के जंगल में 'दो तेंदुओं के बीच हुआ खूनी संघर्ष', एक ने तोड़ा दम

Advertisement

पटवारी ने जमीन का मालिकाना हक बदलने के लिए मांगे पैसे

वहीं दूसरे मामले में उज्जैन के एसपीई पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि जिले के आलोट कस्बे में महिला पटवारी प्रियंका सोनी को कथित तौर पर 8,000 रुपये लेते हुए पकड़ा गया. सोनी ने एक किसान भरत सिंह चौहान से जमीन का मालिकाना हक बदलने के लिए रिश्वत की मांग की थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें - Oath Ceremony: 'विष्णु' और 'मोहन' के सिर आज सजेंगे ताज, शपथ ग्रहण समारोह में ये 16 VVIP होंगे शामिल