Madhya Pradesh : सागर में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, पति-पत्नी और बेटे की मौत

MP News: सागर (Sagar) जिले में हीरापुर के पास ट्रक ने बाइक सवारों को सामने से टक्कर मार दी. हादसे में पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई. बताया जा रहा है यह हादसा ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins

Sagar News: मध्यप्रदेश के सागर (Sagar) में हीरापुर के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. हादसा छतरपुर- सागर रोड पर हुआ है.पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. जबकि ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

ऐसे हुआ हादसा

दरअसल सागर (Sagar) जिले के किशनगंज का रहने वाला मुरली खंगार अपनी  पत्नी लक्ष्मीबाई और पुत्र गोलू को लेकर रामटोरिया में अपनी बहन के घर गए थे. ये तीनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे. तिगोड़ा मार्ग पर सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. तीन लोग सवार होने से बाइक चालक अनियंत्रित हो गया और बाइक ट्रक के  पहिए के नीचे आ गई. इस हादसे में मुरली और गोलू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी लक्ष्मीबाई की हालत गंभीर थी. जिसे  एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था. रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें Vidisha News : बच्चे की पिटाई का मामला, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने की जांच, FIR दर्ज

ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ हादसा

इधर बताया जा रहा है कि यह हादसा ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ है. आसपास के लोगों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार काफी अधिक थी. उसने बाइक सवारों को अपनी चपेट में लिया. बाइक सवार पति, पत्नी और बेटे की मौत हो गई.  आसपास के लोगों ने घटना देखते ही इसकी सूचना पुलिस को दी.  

Advertisement

ये भी पढ़ें MP News : बड़वानी में मजदूरों से भरी बस पलटी, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल, CM ने जताया दुख