Tragic Accident: इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर बड़ा हादसा, ट्रक ने कई लोगों को कुचला; अब तक 3 की मौत

Indore Truck Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई. हादसे से गुस्साए आसपास के लोगों ने ट्रक में आग लगा दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Indore Truck Crushed People: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. एयरपोर्ट रोड पर शिक्षक नगर में एक अनियंत्रित ट्रक ने कई राहगीरों और वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें 3 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसा इतना दर्दनाक और भयानक था कि घटनास्थल पर हड़कंप की स्थिति के साथ चीख-पुकार मच गई. आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाना शुरू कर दिया. वहीं, मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है. हादसा इतना भयंकर था कि आशंका है, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

ट्रक ने अंकित होटल और गीतांजलि अस्पताल के बीच टक्कर मारी है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. उधर, गुस्साए लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. उधर दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गईं और ट्रक पर काबू पाया. वहीं, ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

पुलिस बल की तैनाती

ट्रक की टक्कर इतनी भयंकर थी कि कई लोगों के शव सड़क पर पड़े हुए हैं और उनका शरीर पूरी तरह से कुचल गए. शवों के टुकड़े इधर-उधर फैल गए. मौके पर कई एंबुलेंस पहुंच गई. घटना स्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और हालात को नियंत्रण में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इंदौर पुलिस ने बताया कि ट्रक सांवेर से बड़ा गणपति की ओर जा रहा था. प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसते ही ट्रक अनियंत्रित हो गया और 10 ज्यादा वाहनों के साथ राहगीरों को टक्कर मार दी.

Advertisement

कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि हादसे में 3 लोगों की जान चली गई है. इसके अलावा 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों के बेहतरीन इलाज के लिए कहा गया है.

इस हादसे ने एक बार फिर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और भारी वाहनों के नियंत्रण को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. एयरपोर्ट रोड जैसे व्यस्त इलाके में शाम के समय ट्रक की मौजूदगी और उसकी रफ्तार बड़ी लापरवाही को उजागर कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले का बदला नाम, अली की जगह जुड़ा ये शब्द