राजस्थान से एमपी आया था भेड़ चरवाहा, तेज रफ्तार ट्रक ने 25 भेड़ों को बुरी तरह रौंदा, 20 की हुई मौत

Dhar News: राजस्थान (Rajasthan) से ये सोचकर भेड़ (Sheep)  चरवाहा (Shepherd)  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) आए थे कि यहां अपनी भेड़ों को आसानी से चरा पाएंगे. उनके लिए चारे की उपलब्धता सरल होगी. लेकिन देर रात जो हुआ वो काफी दर्दनाक था. तेज रफ्तार ट्रक ने 25 भेड़ों को बुरी तरह कुचल दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान से एमपी आया था भेड़ चरवाहा, तेज रफ्तार ट्रक ने 25 भेड़ों को बुरी तरह रौंदा, 20 की हुई मौत.

MP News In Hindi: बरसात खत्म होने के साथ ही हर साल राजस्थान (Rajasthan) के सीमावर्ती जिलों से लगे भेड़ (Sheep) -बकरी के चरवाहा (Shepherd) एमपी (Madhya Pradesh)  की ओर रुख करने लगते हैं. बीते दिन हरजीराम पिता लछाराम रेबारी भी अपनी भेड़ों के साथ एमपी के धार पहुंचा था. यहां धामनोद थाना क्षेत्र के गुलझरी फाटे के समीप भेड़ें सड़क पार कर रही थी. तभी बड़ा हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने 25 भेड़ों को बुरी तरह कुचल दिया.

इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक HR62 A2706 चालक ने लापरवाही पूर्वक चलते हुए भेड़ों को कुचल दिया, जिसमें 20 भेड़ों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, पांच भेड़ घायल हैं.

ये भी पढ़ें- MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला, पॉक्सो पीड़िता के लिए 10 लाख रुपए, जल्द भरेंगे सरकारी पद

Advertisement

 हरजीराम ने साझा किया दर्द

भेड़ मालिक हरजीराम पिता लछाराम रेबारी उम्र 69 साल निवासी राजस्थान ने बताया की भेड़ों का पालन पोषण का कार्य करता हूं. मेरे पास करीब 100 भेड़ है. एबी रोड गुलझरी फाटे पर सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान खलघाट की ओर से एक आयशर वाहन का चालक अपने वाहन को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया और मेरी भेड़ों को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से मेरी करीब 20 भेड़े कुचला कर मर गईं. 5 भेडों के पैरों में चोट लगी. घटना की जानकारी लगते ही धामनोद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी, MP सरकार इस विभाग में निकालने जा रही है 7900 पदों पर वैकेंसी

Advertisement