विज्ञापन

राजस्थान से एमपी आया था भेड़ चरवाहा, तेज रफ्तार ट्रक ने 25 भेड़ों को बुरी तरह रौंदा, 20 की हुई मौत

Dhar News: राजस्थान (Rajasthan) से ये सोचकर भेड़ (Sheep)  चरवाहा (Shepherd)  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) आए थे कि यहां अपनी भेड़ों को आसानी से चरा पाएंगे. उनके लिए चारे की उपलब्धता सरल होगी. लेकिन देर रात जो हुआ वो काफी दर्दनाक था. तेज रफ्तार ट्रक ने 25 भेड़ों को बुरी तरह कुचल दिया.

राजस्थान से एमपी आया था भेड़ चरवाहा, तेज रफ्तार ट्रक ने 25 भेड़ों को बुरी तरह रौंदा, 20 की हुई मौत
राजस्थान से एमपी आया था भेड़ चरवाहा, तेज रफ्तार ट्रक ने 25 भेड़ों को बुरी तरह रौंदा, 20 की हुई मौत.

MP News In Hindi: बरसात खत्म होने के साथ ही हर साल राजस्थान (Rajasthan) के सीमावर्ती जिलों से लगे भेड़ (Sheep) -बकरी के चरवाहा (Shepherd) एमपी (Madhya Pradesh)  की ओर रुख करने लगते हैं. बीते दिन हरजीराम पिता लछाराम रेबारी भी अपनी भेड़ों के साथ एमपी के धार पहुंचा था. यहां धामनोद थाना क्षेत्र के गुलझरी फाटे के समीप भेड़ें सड़क पार कर रही थी. तभी बड़ा हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने 25 भेड़ों को बुरी तरह कुचल दिया.

इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक HR62 A2706 चालक ने लापरवाही पूर्वक चलते हुए भेड़ों को कुचल दिया, जिसमें 20 भेड़ों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, पांच भेड़ घायल हैं.

ये भी पढ़ें- MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला, पॉक्सो पीड़िता के लिए 10 लाख रुपए, जल्द भरेंगे सरकारी पद

 हरजीराम ने साझा किया दर्द

भेड़ मालिक हरजीराम पिता लछाराम रेबारी उम्र 69 साल निवासी राजस्थान ने बताया की भेड़ों का पालन पोषण का कार्य करता हूं. मेरे पास करीब 100 भेड़ है. एबी रोड गुलझरी फाटे पर सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान खलघाट की ओर से एक आयशर वाहन का चालक अपने वाहन को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया और मेरी भेड़ों को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से मेरी करीब 20 भेड़े कुचला कर मर गईं. 5 भेडों के पैरों में चोट लगी. घटना की जानकारी लगते ही धामनोद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ें- बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी, MP सरकार इस विभाग में निकालने जा रही है 7900 पदों पर वैकेंसी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
RIC Rewa: वाइब्रेंट विंध्य, 5वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे CM मोहन, मिलेंगी ये सौगात
राजस्थान से एमपी आया था भेड़ चरवाहा, तेज रफ्तार ट्रक ने 25 भेड़ों को बुरी तरह रौंदा, 20 की हुई मौत
Diwali 2024-har ghar diwali abhiyan-Rajya Anand Sansthan MP-Deepawali Daan-Donate to help the poor-anandsansthanmp
Next Article
Diwali 2024: मध्य प्रदेश में 'आनंद' से मनेगा खुशियों का त्योहार, हर घर दिवाली अभियान से होगी गरीबों की मदद
Close