
मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 51 अफसरों का तबादला करने का फैसला किया है. इसको लेकर शिवराज सरकार ने शुक्रवार देर रात जारी आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार, अपर कलेक्टर, जिला भू प्रबंधन अधिकारी, नगर निगम आयुक्त समेत ज्वाइंट कलेक्टर स्तर के अधिकारियों का तबादला हुआ है.
इसके तहत सतना नगर निगम कमिश्नर राजेश शाही, गृह विभाग के अपर सचिव राम अख्तियार प्रजापति, मुख्य सचिव के विशेष कर्तव्य अधिकारी (OSD) रविशंकर राय, नरसिंहपुर की सीईओ जिला पंचायत सुनीता खंडायत, जबलपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ प्रशांत श्रीवास्तव, जबलपुर के संभागीय परिवहन आयुक्त सुनील कुमार शुक्ला का तबादला किया गया है.
नए आदेश के अनुसार, रोशन राय को इंदौर का अपर कलेक्टर बनाया गया है. निशा डाबर जिला भू प्रबंधन अधिकारी रतलाम को तबादले के बाद जिला भू-प्रबंधन अधिकारी इंदौर बनाया गया है. वहीं,मीना मसराम अपर कलेक्टर मंडला को अपर कलेक्टर दमोह, राधेश्याम मंडलोई जिला भू-प्रबंधन अधिकारी इंदौर को जिला भू-प्रबंधन अधिकारी रतलाम और रजनीश कसेरा उपायुक्त भू-अभिलेख इंदौर को आयुक्त नगर निगम देवास बनाया गया है.