Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! MP से गुजरने वाली ये ट्रेन रद्द, इन ट्रेनों के भी बदले गए रूट

MP Train Cancelled: साबरमती एक्सप्रेस के हादसे के बाद मध्य प्रदेश से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनों के रूट भी चेंज कर दिए गए हैं. आप रद्द हुए ट्रेनों के लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Train Cancelled List in MP: वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस (Sabarmati Express) देर रात करीब 2:50 बजे कानपुर (Kanpur) के गोविंदपुरी (Govindpuri) के आगे पटरी से उतर गई. रेलवे के मुताबिक, साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 19168 के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि इस हादसे के बाद इस रूट में चलने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई.

मध्य प्रदेश से गुजरने वाली ये ट्रेन आज रहेगी रद्द

1. ग्वालियर-इटावा मेमू एक्सप्रेस (Gwalior-Etawah MEMU Express canceled) गाड़ी संख्या  01887 और 01888 शनिवार, 17 अगस्त को रद्द रहेगी. 

2. ग्वालियर-भिण्ड मेमू एक्सप्रेस (Gwalior-Bhind MEMU Express) गाड़ी संख्या 01889 और 01890 शनिवार, 17 अगस्त को रद्द रहेगी. 

ये भी ट्रेन आज रहेगी रद्द

3. इसके अलावा वी झांसी-लखनऊ स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 01823 और 01824 शनिवार, 17 अगस्त को रद्द रहेगी.

4. वी झांसी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 11109 शनिवार, 17 अगस्त को रद्द रहेगी. 

5. कानपुर-मानिकपुर मेमू एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी नंबर 01802 और 01801 शनिवार, 17 अगस्त को रद्द कर दी गई है. 

(6)  कानपुर-वी झांसी एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 01814 और 01813 आज रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों के बदल दिए गए मार्ग 

(1)  वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 11110 का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है. 17 अगस्त को ये ट्रेन  गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झांसी से गुजरेगी. 

(2)  कुशीनगर एसएफ एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22537 का भी मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है.

(3)  गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल  ट्रेन नंबर 20104 का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है. ये ट्रेन कानपुर-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झांसी से होकर गुजरेगी. 

ये भी पढ़े: Palestine Flag Hoisted: MP में स्वतंत्रता दिवस पर एक युवक ने फहराया था फिलिस्तीनी झंडा, आरोपी गिरफ्तार

  

Topics mentioned in this article