Betul Train Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल जिले में रविवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. बैतूल रेलवे स्टेशन (Betul Railway Station) पर चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में एक शख्स की मौत हो गई. ट्रेन को दौड़कर पकड़ने की कोशिश में शख्स का संतुलन बिगड़ गया और वो अचानक ट्रेन के नीचे जा गिरा. इससे पूरे ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई और उसका शरीर कटकर दो हिस्सों में बंट गया. घटना के बाद आरपीएफ और पुलिस को जानकारी दी गई, जिसके बाद उसके शव को वहां से हटाया गया.
ट्रेन से कटकर शख्स की मौत
आधार कार्ड से हुई पहचान
अधिकारियों को शख्स की तलाशी के दौरान एक आधार कार्ड मिला जिससे उसकी पहचान हुई. आधार कार्ड के अनुसार, जबलपुर के यादव कॉलोनी निवासी संजय चौरसिया के रूप में शिनाख्त हुई है, जो संघमित्रा एक्सप्रेस से बैतूल से आमला तक जा रहा था. पहचान होने के बाद अधिकारियों ने संजय के परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन बैतूल रेलवे स्टेशन पहुंचे.
ये भी पढ़ें :- Mauganj News: मौसी के घर रक्षाबंधन मनाने गया था 15 साल का मासूम, पनीगवां नदी में डूबने से हुई मौत
राखी बंधवाने आया था संजय
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, बहन से राखी बंधवाने के लिए संजय बैतूल आया था. यहां से वो संघमित्रा एक्सप्रेस से आमला तक जाने वाला था. लेकिन, जैसे ही वो स्टेशन पहुंचा, तो ट्रेन प्लेटफॉर्म से निकल रही थी. तभी वो ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ा और ये हादसा हो गया. जबलपुर में संजय कपड़े का व्यवसाय करता था.
ये भी पढ़ें :- इंदौर के अपर कलेक्टर रिंकेश सिंह बैश सड़क दुर्घटना में घायल, गाड़ी में परिवार के 7 लोग थे सवार, इलाज जारी