Tiranga Yatra: शिवराज सिंह चौहान का देशभक्ति मार्च, ऐसी है केंद्रीय कृषि मंत्री की तिरंगा यात्रा

Tiranga Yatra: केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान तिरंगा यात्रा और स्वदेशी मार्च के दौरान अलग-अलग स्थानों पर आम जनता को स्वदेशी अपनाने का संकल्प भी दिलाएंगे. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, माधवगंज चौहारे से महामाया चौक तक रास्ते में तिरंगा यात्रा से लोग जुड़ते जाएंगे और इस बार केवल तिरंगा यात्रा ही नहीं ये स्वदेशी मार्च भी होगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Tiranga Yatra: शिवराज सिंह चौहान का देशभक्ति मार्च, ऐसी है केंद्रीय कृषि मंत्री की तिरंगा यात्रा

Tiranga Yatra Shivraj Singh Chouhan: केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा-रायसेन में तिरंगा यात्रा और स्वदेशी मार्च निकालेंगे. वहीं शिवराज सिंह, विदिशा में स्वयं-सहायता समूह की बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाएंगे और बहनों से सीधा संवाद भी करेंगे. तिंरगा यात्रा और स्वदेशी मार्च विदिशा के माधवगंज चौराहे से प्रारंभ होकर रायसेन के महामाया चौक पर समाप्त होगी. इस दौरान साँची नगर और अलग-अलग स्थानों पर यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा. शिवराज सिंह ने कहा कि "विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊँचा रहे हमारा, इसकी शान न जाने पाए, चाहे जान भले ही जाए. इस बार केवल तिरंगा यात्रा नहीं, स्वदेशी मार्च भी होगा."

बहनों के साथ मनाएंगे रक्षाबंधन

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को दोपहर 12 बजे विदिशा में स्वयं-सहायता समूह की बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाएंगे, इस दौरान शिवराज सिंह सभी बहनों से राखी बंधवाएंगे और उनसे सीधा संवाद भी करेंगे. इसके बाद केन्द्रीय मंत्री विदिशा के माधवगंज चौक से तिरंगा और स्वदेशी मार्च का शुभारंभ करेंगे. शिवराज सिंह चौहान ने आमजन से इस यात्रा में जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि, आइए स्वतंत्रता दिवस के पहले ही हम तिरंगा झण्डा अपने घरों में फहराएं. तिरंगा यात्रा निकालें, 13 तारीख को मैं स्वयं, दोपहर 2 बजे विदिशा के माधवगंज चौक से तिरंगा यात्रा के साथ रायसेन के लिए रवाना होऊँगा. मेरी सभी बहनों-भाइयों से अपील है, वो समाज के किसी वर्ग के हों, वो छात्र हों, नौजवान हों, किसान हों, व्यापारी हों, बुद्धिजीवी हों, हम सभी भारतवासी हैं. आइए धूम-धाम के साथ तिरंगा यात्रा निकालें. 

शिवराज दिलाएंगे स्वदेशी अपनाने का संकल्प

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान तिरंगा यात्रा और स्वदेशी मार्च के दौरान अलग-अलग स्थानों पर आम जनता को स्वदेशी अपनाने का संकल्प भी दिलाएंगे. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, माधवगंज चौहारे से महामाया चौक तक रास्ते में तिरंगा यात्रा से लोग जुड़ते जाएंगे और इस बार केवल तिरंगा यात्रा ही नहीं ये स्वदेशी मार्च भी होगा. उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री जी ने आह्वान किया है कि, हम अपने दैनिक जीवन में जो भी जरूरी चीजें हैं, खाने-पीने का सामान, कपड़े, सौंदर्य की चीजें, तेल-साबुन जैसी चीजें हों, सब देश में बनी हुई ही खरीदेंगे. लोकल खरीदेंगे ताकि हमारे देश में जो भाई-बहन सामान बनाते हैं उनके रोजगार के अवसर बढ़ें. व्यापारी भाइयों स्वदेशी सामान ही बेचिए ताकि हमारी अर्थव्यवस्था और मजबूत बने. आइए...  स्वदेशी मार्च में भी शामिल होकर, तिरंगा यात्रा और स्वदेशी मार्च धूम-धाम के साथ निकालें.

Advertisement

इस रूट से निकलेगी तिंरगा और स्वदेशी यात्रा

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा के माधवगंज चौराहे से यात्रा प्रारंभ करेंगे. ये यात्रा करीब 28 किलोमीटर की होगी, जो माधवगंज चौहारा से शुरू होकर तिलक चौक, बड़ा बाजार, डंडापुरा गणेश मंदिर, विवेकानंद चौराहा, साँची बायपास तिराहा, साँची, आमखेड़ा, ढकना, सलामतपुर चौराहा, वारला, माखनी, धरनपुरा, राजीव गांधी कॉलेज, गोपालपुर, पुलिस लाइन, वीआईपी कॉलोनी और चिकित्सालय होते हुए महामाया चौक पर समाप्त होगी.

यह भी पढ़ें : Har Ghar Tiranga: हर घर तिरंगा; CM मोहन यादव ने कहा- इस थीम पर MP में चलाया जाएगा अभियान

Advertisement

यह भी पढ़ें : CM Helpline: सी ग्रेड में पहुंचा सतना, कलेक्टर ने लगा दी क्लास; इतने कर्मचारियों का वेतन काटा, नोटिस जारी

यह भी पढ़ें : Viral Video: भिंड कलेक्टर फिर सुर्खियों में; पेट्रोल पंप का वीडियो सोशल मीडिया में क्यों हुआ वायरल?

Advertisement

यह भी पढ़ें : PMFBY: किसानों को राहत! फसल बीमा के 1383 करोड़ रुपये जारी; CM मोहन यादव ने दी बधाई