टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट गेट पर शराबी युवक का फांसी का ड्रामा, सकते में आए जवान, जानें मामला     

टीकमगढ़ जिले में कलेक्ट्रेट के गेट पर एक युवक ने शराब के नशे में फांसी लगाने का ड्रामा किया. युवक राशन नहीं मिलने से नाराज था. प्रशासन का कहना है कि राशन की समस्या अस्थायी थी और युवक ने गलत तरीके से विरोध किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

टीकमगढ़ जिले में एक बार फिर कलेक्ट्रेट परिसर में हंगामे की घटना सामने आई है. शराब के नशे में एक युवक ने कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर चढ़कर फांसी लगाने का ड्रामा किया. अचानक हुए इस घटनाक्रम से कलेक्ट्रेट में मौजूद कर्मचारी और होमगार्ड जवान सकते में आ गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाइश देकर चैनल गेट से नीचे उतारा. इसके बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई.

जानकारी के अनुसार, मोहनगढ़ तहसील के पंचमपुरा गांव निवासी जितेंद्र प्रजापति कुछ माह का राशन नहीं मिलने से परेशान था. इसी बात को लेकर वह शराब के नशे में कलेक्ट्रेट पहुंचा और अर्धनग्न अवस्था में मुख्य गेट के चैनल पर चढ़कर आत्महत्या का ड्रामा करने लगा. हालांकि उसके पास फांसी लगाने के लिए न रस्सी थी और न ही गमछा. वह केवल हंगामा कर रहा था.

एक दिन में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 3 IPS समेत 98 अफसरों के तबादले, कांकेर हिंसा के बाद SP बदले

मामले को लेकर टीकमगढ़ के अपर कलेक्टर शिव प्रसाद ने बताया कि युवक ने शराब पीकर आत्महत्या का ड्रामा किया था. उसे राशन दिया गया है. केवल एक माह का राशन सर्वर डाउन होने के कारण नहीं मिल पाया था. उसे मंगलवार को राशन दुकान पर बुलाया गया था. इससे पहले भी उसने शराब के नशे में सहकारी उचित मूल्य की दुकान पर हंगामा किया था और बाद में कलेक्ट्रेट गेट पर चढ़ गया. इस तरह का व्यवहार गलत है. उन्होंने यह भी कहा कि राशन लेने आमतौर पर उसकी पत्नी और बेटा आते थे.

Advertisement

MP SIR: वोटर लिस्ट से कटेंगे 41 लाख से ज्यादा नाम! आज जारी होगी मतदाता सूची, लिस्ट में नहीं तो क्या होगा? 

किसान ने भी किया था प्रयास  

गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले भी जमीन के विवाद को लेकर एक किसान ने कलेक्ट्रेट गेट पर फांसी लगाने का प्रयास किया था. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि जिले में लोग अपनी मांगें मनवाने के लिए कलेक्ट्रेट गेट पर हंगामा और आत्महत्या का ड्रामा करने को नया तरीका मानने लगे हैं.

Advertisement

'पेट्रोल खत्म, सर ₹50 की हेल्प कर दीजिए...', पुलिसकर्मी ने जो किया-कहा उसने जीत लिया दिल, सीक्रेट Video Viral

Topics mentioned in this article