Suspended: टीकमगढ़ नगरपालिका के 4 कर्मचारी निलंबित, जानिए क्यों लिया गया एक्शन

Suspended: नगरीय प्रशासन संचालनालय द्वारा कार्यपालन यंत्री (Executive Engineer) सागर को विधायक की शिकायत की जांच के निर्देश दिये गये थे. जांच के बाद जो रिपोर्ट प्रस्तुत की गई उसमें 4 कर्मचारियों को दोषी पाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Suspended: टीकमगढ़ नगरपालिका के 4 कर्मचारी निलंबित, जानिए क्यों लिया गया एक्शन

Tikamgarh  News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में विधायक (Tikamgarh MLA) यादवेन्द्र सिंह की शिकायत के बाद नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त संकेत भोंडवे ने टीकमगढ़ नगरपालिका परिषद (Nagar Palika Parishad Tikamgarh) के 4 कर्मचारियों को निलंबित किया है. उन्होंने कहा है कि नगरीय निकायों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जन-प्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायतों की अब गंभीरता से जाँच की जा रही है और दोषी पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. 

क्या है मामला?

नगरीय प्रशासन संचालनालय द्वारा कार्यपालन यंत्री (Executive Engineer) सागर को विधायक की शिकायत की जांच के निर्देश दिये गये थे. जांच के बाद जो रिपोर्ट प्रस्तुत की गई उसमें 4 कर्मचारियों को दोषी पाया गया. बताया गया है कि दोषी कर्मचारियों द्वारा अपने कर्त्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही, उदासीनता और अनुशासनहीनता पाई गई. इसलिए नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा ऐसा सख्त एक्शन लिया गया.

किन पर गिरी गाज?

निलंबित कर्मचारियों में टीकमगढ़ नगर पालिका परिषद के तत्कालीन उपयंत्री विजय सोनी और बी के चतुर्वेदी, तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी गीता मांझी तथा सहायक ग्रेड-3 सूर्या नायक दोषी पाये गये.

अब निलंबन अवधि में गीता मांझी का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल निर्धारित किया गया. अन्य कर्मचारी विजय सोनी, बी के चतुर्वेदी और सूर्या नायक का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास सागर निर्धारित किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Government Holiday: 1 नंवबर को छत्तीसगढ़ में रहेगा अवकाश; GAD ने की घोषणा, रजत जयंती वर्ष में होगा राज्योत्सव

यह भी पढ़ें : Carbide Gun News: कार्बाइड गन पर लगा प्रतिबंध; इंदौर में आंखों में चाेट के इतने मामले सामने आए

Advertisement

यह भी पढ़ें : Jabalpur Double Murder Case: प्रॉपर्टी के लिए निर्दयी बना छोटा भाई; बड़े भाई व भाभी को चाकू से गोदकर मार डाला

यह भी पढ़ें : RJD का मतलब रंगबाज-जंगलराज-डकैती; बिहार में शिवराज ने कहा- महागठबंधन चाहता है जंगलराज और NDA रामराज

Advertisement