विज्ञापन

MP के इस गांव में ऐसे घूम रहा बाघ, दहशत में लोग

कटनी वन परिक्षेत्र में बाघों का मूवमेंट बना रहता है, क्योंकि यह क्षेत्र बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से जुड़ा हुआ है.

MP के इस गांव में ऐसे घूम रहा बाघ, दहशत में लोग

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) जिले के कटनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत सरसवाही गांव के पास एक बाघ के आने की सूचना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. सूचना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और बाघ का सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया. यह इलाका शहरी सीमा से लगा हुआ है. हालांकि इससे पहले भी यहां बाघ देखा गया था, जिसे वन विभाग की टीम ने रेक्स्यू किया था. 

पहले भी बाघ का किया गया था रेक्स्यू

दरअसल, यहां करीब 2 साल पहले लोगों ने बाघ को देखा था, जिसे वन विभाग की टीम ने रेक्स्यू कर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में छोड़ा.

बाघ की सूचना से ग्रामीणों में दहशत

रेंजर नबी अहमद खान ने बताया कि सरसवाही में नर्सरी के पास एक बाघ को देखने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुबह से सर्चिंग की जा रही है. बाघ देखने की सूचना देने वाले से जब बात की तो फोटो के आधार पर बाघ की जगह तेंदुए का होना बताया है. इस क्षेत्र में बाघों का मूवमेंट बना रहता है, क्योंकि यह क्षेत्र बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से जुड़ा हुआ है, जिससे बाघ आ जाते हैं. इसलिए वह निगरानी करते है. अभी तक सर्चिंग में बाघ नहीं दिखा है. फिलहाल तलाशी की जा रही है. 

क्यों इस इलाके में जंगली जानवरों का बना रहता है मूवमेंट?

बता दें कि कटनी जिले का बरही वन परिक्षेत्र और बड़वारा वन परिक्षेत्र सहित कटनी वन परिक्षेत्र बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व से जुड़ा हुआ है, जिससे जंगली जानवरों का मूवमेंट रहता है. वहीं शहर के नजदीक बंजारी टोला से लगा हुआ सुर्खी टैंक तालाब है. ऐसे में शिकार और पानी के लिए जानवरों का मूवमेंट बना रहता है.

ये भी पढ़े: MP का मजदूर 9 महीने में बना करोड़पति ! जानें कैसे बदली किस्मत?

ये भी पढ़े: MP को केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, मध्य प्रदेश के इन जिलों में खुलेंगे 11 नए केंद्रीय विद्यालय

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close